Chatarpur :: कथावाचक के शिष्य ने रामकथा के आयोजनकर्ता की पत्नी को लेकर भाग गया:

post

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब कथा करने आए कथावाचक का शिष्य ही पिछले महीने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी पत्नी को लेकर भाग गया. शिकायत के बाद पत्नी मिल गई है, लेकिन अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. अपने प्रेमी बाबा के साथ रहना चाहती है.

मामला 2021 से शुरू हुआ, जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गोरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया था. जिसमें कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आये थे. पति राहुल का आरोप है कि वहीं से उसकी पत्नी को शिष्य नरोत्तम ने प्रेमजाल मे फंसाया और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बाते करने लगे. पांच अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को ले भागा.

इस मामले मे एसपी अमित सांघी ने कहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद की वजह से उसके साथ रहने नहींं चाहती है. इसलिए कोई केस नहीं बनता है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है. अब देखना यह होगा कि आगे पत्नी अपने पति या प्रेमी के साथ रहती है.


छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब कथा करने आए कथावाचक का शिष्य ही पिछले महीने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी पत्नी को लेकर भाग गया. शिकायत के बाद पत्नी मिल गई है, लेकिन अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. अपने प्रेमी बाबा के साथ रहना चाहती है.

मामला 2021 से शुरू हुआ, जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गोरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया था. जिसमें कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आये थे. पति राहुल का आरोप है कि वहीं से उसकी पत्नी को शिष्य नरोत्तम ने प्रेमजाल मे फंसाया और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बाते करने लगे. पांच अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को ले भागा.

इस मामले मे एसपी अमित सांघी ने कहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद की वजह से उसके साथ रहने नहींं चाहती है. इसलिए कोई केस नहीं बनता है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है. अब देखना यह होगा कि आगे पत्नी अपने पति या प्रेमी के साथ रहती है.


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!