पति को छोड़ना मंजूर... पर स्मार्ट फ़ोन नहीं। विवाह के 15वे दिन पत्नी ने पति को छोड़ा:

post

Bihar - बिहार के हाजीपुर जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां..यहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने शौहर को केवल इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह उसे मोबाइल चलाने से रोकता था।

नई नवेली दुल्हन को पति और ससुराल वालों का मोबाइल चलाते वक्त बार-बार रोके और टोके जाना उसे पसंद नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे और वो शादी के महज 15 दिन बाद अपने मायके वापस चली गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नवेली दुल्हन को बड़े-बुजुर्गों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। नई नवेली दुल्हन ने मोबाइल चलाना छोड़ने से अच्छा अपने शौहर को छोड़ना सही समझा। वहीं, उसके शौहर का कहना था कि शादी के बाद वह पूरे दिन मोबाइल फोन पर लगी रहती थी।

इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लफॉर्म पर पूरे दिन लगी रहती थी, जिससे वो अपके घर वाले परेशान हो गए थे। यह मामला हाजीपुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है। लालगंज निवासी इलियास का कुछ दिनों पहले हाजीपुर के अंजानपीर की रहने वाली सबा खातून से निकाह हुआ था।

सबा खातून निकाह करके अपनी ससुराल आई तो वह हर समय मोबाइल फोन में लगी रहती थी। दूल्हे इलियास की मानें तो सबा खातून की इस हरकत से सभी लोग तंग आ गए थे। इसके बाद मोबाइल चलाने लेकर अपनी पत्नी शबा को रोकता था तो उसे यह बात पसंद नहीं आती थी। इलियास ने बताया कि एक दिन तो हद ही हो गई। शबा को फोन चलाने से रोका तो वह भड़क गई और अपने मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उसे सिर पर चढ़ा लिया। दुल्हन शबा के भाई ने मोहम्मद सोहेल पिस्टल लेकर लड़के पक्षे के लोगों से मारपीट करने लगा।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबा के भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दुल्हन सबा अपना ससुराल छोड़ कर मायके वापस चली गई। इस मामले में सबा की मां का कहना है कि बेटी की शादी की मेंहदी भी नहीं सूखी थी। निकाह के अगले दिन से ही सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था।
मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया और घरवालों से भी बात तक नहीं करने देते दी गई। वहीं दूल्हे इलियास की मां का कहना है कि उनके आरोप झूठे हैं। मामला केवल इतना है कि बहू दिन भर मोबाइल चलाती रहती है। वहीं, इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है।


Bihar - बिहार के हाजीपुर जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां..यहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने शौहर को केवल इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह उसे मोबाइल चलाने से रोकता था।

नई नवेली दुल्हन को पति और ससुराल वालों का मोबाइल चलाते वक्त बार-बार रोके और टोके जाना उसे पसंद नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे और वो शादी के महज 15 दिन बाद अपने मायके वापस चली गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नवेली दुल्हन को बड़े-बुजुर्गों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। नई नवेली दुल्हन ने मोबाइल चलाना छोड़ने से अच्छा अपने शौहर को छोड़ना सही समझा। वहीं, उसके शौहर का कहना था कि शादी के बाद वह पूरे दिन मोबाइल फोन पर लगी रहती थी।

इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लफॉर्म पर पूरे दिन लगी रहती थी, जिससे वो अपके घर वाले परेशान हो गए थे। यह मामला हाजीपुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है। लालगंज निवासी इलियास का कुछ दिनों पहले हाजीपुर के अंजानपीर की रहने वाली सबा खातून से निकाह हुआ था।

सबा खातून निकाह करके अपनी ससुराल आई तो वह हर समय मोबाइल फोन में लगी रहती थी। दूल्हे इलियास की मानें तो सबा खातून की इस हरकत से सभी लोग तंग आ गए थे। इसके बाद मोबाइल चलाने लेकर अपनी पत्नी शबा को रोकता था तो उसे यह बात पसंद नहीं आती थी। इलियास ने बताया कि एक दिन तो हद ही हो गई। शबा को फोन चलाने से रोका तो वह भड़क गई और अपने मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उसे सिर पर चढ़ा लिया। दुल्हन शबा के भाई ने मोहम्मद सोहेल पिस्टल लेकर लड़के पक्षे के लोगों से मारपीट करने लगा।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबा के भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दुल्हन सबा अपना ससुराल छोड़ कर मायके वापस चली गई। इस मामले में सबा की मां का कहना है कि बेटी की शादी की मेंहदी भी नहीं सूखी थी। निकाह के अगले दिन से ही सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था।
मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया और घरवालों से भी बात तक नहीं करने देते दी गई। वहीं दूल्हे इलियास की मां का कहना है कि उनके आरोप झूठे हैं। मामला केवल इतना है कि बहू दिन भर मोबाइल चलाती रहती है। वहीं, इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!