नागरिक सहकारी बैंक के छठवीं बार अध्यक्ष चुने गए अशोक अग्रवाल:

post

०० उपाध्यक्ष पद पर तिलक राम,अलका का भी हुआ निर्वाचन


बिलासपुर।

बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 सदस्यीय संचालक मण्डल का चुनाव
गत 10 जनवरी को हुआ था, जिसमें सभी संचालक निर्विरोध चुने गए थे। निर्विरोध
चुने गए संचालक मण्डल के सदस्यों में सर्वश्री अशोक अग्रवाल,मनोज
भंडारी,अनिल खंडेलवाल,नारायण आवटी, डॉ सोमनाथ यादव,आशीष सिंह ठाकुर, तिलक
राम देवांगन, चंद्रप्रकाश जांगड़े,अलका शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी जायसवाल
है। उसी क्रम में 17 जनवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित  अन्य सहकारी
सोसायटी के प्रतिनिधियों का चुनाव   सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी
निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार बन्दे ने
विधिवत अध्यक्ष पद पर श्री अशोक अग्रवाल, दो उपाध्यक्ष पद हेतु श्री तिलक
राम देवांगन और सुश्री अलका शर्मा के नामों की   घोषणा की, वही छत्तीसगढ़
राज्य सहकारी बैंक रायपुर के प्रतिनिधि हेतु श्री मनोज भंडारी,जिला सहकारी
बैंक बिलासपुर हेतु श्री अशोक अग्रवाल,छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन
रायपुर हेतु श्री राजकुमार पमनानी और जिला सहकारी संघ बिलासपुर हेतु श्री
शब्बीर खान प्रतिनिधि चुने गए।


इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ने बताया कि
बैंक का इस कार्यकाल में खुद का भवन होगा, इसके लिए मुख्यमंत्री जी से भूमि
की मांग किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ऋण को सरल सहज बनाकर विभिन्न
प्रकार के ऋणों पर न्यूनतम दर पर लोगो  को उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी का
कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी,कर्मचारी सुरेश
मिश्रा,श्रीमती अलका चोपड़े,सोमेश सूबेदार,हरीश पांडेय,सुनील नायडू,शुभम
मित्तल,नीलिमा तम्बोली,प्रियंका मिश्रा,अमृत यादव,ध्वजा राम यादव आदि का
सक्रिय सहयोग रहा।



०० उपाध्यक्ष पद पर तिलक राम,अलका का भी हुआ निर्वाचन


बिलासपुर।

बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 सदस्यीय संचालक मण्डल का चुनाव
गत 10 जनवरी को हुआ था, जिसमें सभी संचालक निर्विरोध चुने गए थे। निर्विरोध
चुने गए संचालक मण्डल के सदस्यों में सर्वश्री अशोक अग्रवाल,मनोज
भंडारी,अनिल खंडेलवाल,नारायण आवटी, डॉ सोमनाथ यादव,आशीष सिंह ठाकुर, तिलक
राम देवांगन, चंद्रप्रकाश जांगड़े,अलका शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी जायसवाल
है। उसी क्रम में 17 जनवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित  अन्य सहकारी
सोसायटी के प्रतिनिधियों का चुनाव   सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी
निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार बन्दे ने
विधिवत अध्यक्ष पद पर श्री अशोक अग्रवाल, दो उपाध्यक्ष पद हेतु श्री तिलक
राम देवांगन और सुश्री अलका शर्मा के नामों की   घोषणा की, वही छत्तीसगढ़
राज्य सहकारी बैंक रायपुर के प्रतिनिधि हेतु श्री मनोज भंडारी,जिला सहकारी
बैंक बिलासपुर हेतु श्री अशोक अग्रवाल,छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन
रायपुर हेतु श्री राजकुमार पमनानी और जिला सहकारी संघ बिलासपुर हेतु श्री
शब्बीर खान प्रतिनिधि चुने गए।


इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ने बताया कि
बैंक का इस कार्यकाल में खुद का भवन होगा, इसके लिए मुख्यमंत्री जी से भूमि
की मांग किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ऋण को सरल सहज बनाकर विभिन्न
प्रकार के ऋणों पर न्यूनतम दर पर लोगो  को उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी का
कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी,कर्मचारी सुरेश
मिश्रा,श्रीमती अलका चोपड़े,सोमेश सूबेदार,हरीश पांडेय,सुनील नायडू,शुभम
मित्तल,नीलिमा तम्बोली,प्रियंका मिश्रा,अमृत यादव,ध्वजा राम यादव आदि का
सक्रिय सहयोग रहा।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!