Thana Civil Lines :: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी सुरमपल्ली सांई श्रीनिवास गिरफ्तार:

post

बालोद निवासी प्रार्थिया के परिचितों की नौकरी लगाने का झांसा देकर बनाये थे अपना शिकार।आरोपियान प्रार्थिया से 9,50,000/- रूपये की किये है ठगी। आरोपी सुरमपल्ली सांई श्रीनिवास ने स्वयं को बताया था मंत्रालय में अधिकारी होना।

आरोपी सुरमपल्ली सांई श्रीनिवास पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना सिविल लाईन से रह चुका है जेल निरूद्ध।प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 370/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - सूरमपल्ली सांई श्रीनिवास, पिता स्व. एस. कृष्णा कुमार, उम्र 27 साल, निवासी अंबेडकर चौक, पहाड़ी पारा, चंद्राकर निवास, थाना गुढ़ियारी, रायपुर।


बालोद निवासी प्रार्थिया के परिचितों की नौकरी लगाने का झांसा देकर बनाये थे अपना शिकार।आरोपियान प्रार्थिया से 9,50,000/- रूपये की किये है ठगी। आरोपी सुरमपल्ली सांई श्रीनिवास ने स्वयं को बताया था मंत्रालय में अधिकारी होना।

आरोपी सुरमपल्ली सांई श्रीनिवास पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना सिविल लाईन से रह चुका है जेल निरूद्ध।प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 370/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - सूरमपल्ली सांई श्रीनिवास, पिता स्व. एस. कृष्णा कुमार, उम्र 27 साल, निवासी अंबेडकर चौक, पहाड़ी पारा, चंद्राकर निवास, थाना गुढ़ियारी, रायपुर।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!