Thana Khamtarai :: व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ो रूपयों का लेन-देन करने वाला आरोपी गिरफ्तार:

post

व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ो रूपयों का लेन-देन करने तथा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाले 01 अन्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

प्रकरण में अब तक कुल 20 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा लोगों को लोन दिलाने सहित अनेक लुभावने स्कीम बताकर बनाते थे अपना शिकार। लुभावने स्कीम बताकर लोगों से प्राप्त करते थे उनका व्यक्तिगत दस्तावेज।

 प्रकरण में पूर्व में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 14,44,000/- रूपये, 51 नग मोबाईल फोन, 07 नग पासबुक, 50 नग ए.टी.एम. कार्ड, 50 नग चेक बुक, 05 नग लैपटॉप, 02 नग कम्प्यूटर सिस्टम, अलग-अलग कम्पनियों के विभिन्न सिम कार्ड एवं 03 नग डायरी किया जा चुका है जप्त। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण में 01 अन्य आरोपी को किया गया है गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 01 नग आई फोन, 01 नग मोबाईल फोन तथा 10 अलग-अलग कम्पनियों के सिम कार्ड किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये।आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 685/23 धारा 420, 34 भादवि. एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 एवं 08 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी- मोहम्मद फरहान हिंगोरा पिता मो रफीक उम्र 20 साल, निवासी देवेंद्र नगर सेक्टर 02, थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।


व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरूपयोग कर बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से करोड़ो रूपयों का लेन-देन करने तथा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाले 01 अन्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

प्रकरण में अब तक कुल 20 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा लोगों को लोन दिलाने सहित अनेक लुभावने स्कीम बताकर बनाते थे अपना शिकार। लुभावने स्कीम बताकर लोगों से प्राप्त करते थे उनका व्यक्तिगत दस्तावेज।

 प्रकरण में पूर्व में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 14,44,000/- रूपये, 51 नग मोबाईल फोन, 07 नग पासबुक, 50 नग ए.टी.एम. कार्ड, 50 नग चेक बुक, 05 नग लैपटॉप, 02 नग कम्प्यूटर सिस्टम, अलग-अलग कम्पनियों के विभिन्न सिम कार्ड एवं 03 नग डायरी किया जा चुका है जप्त। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण में 01 अन्य आरोपी को किया गया है गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 01 नग आई फोन, 01 नग मोबाईल फोन तथा 10 अलग-अलग कम्पनियों के सिम कार्ड किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये।आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 685/23 धारा 420, 34 भादवि. एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 एवं 08 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी- मोहम्मद फरहान हिंगोरा पिता मो रफीक उम्र 20 साल, निवासी देवेंद्र नगर सेक्टर 02, थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!