Raipur :: समाचार की निष्पक्षता पत्रकार की पूंजी-विधायक सत्यनारायण शर्मा। खबरीलाल न्यूज ने किया विभूतियों का सम्मान:

post

रायपुर। "बढ़ते अखबारों और न्यूज चैनलों के स्पर्धा में समाचारों की निष्पक्षता ही पत्रकार की बड़ी पूंजी है जनजागृति से जुड़े समाचारों का प्रकाशन प्रमुखता से करना अखबारों का प्रथम कर्तव्य है। "उक्त विचार पूर्व मंत्री- वर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा ने व्यक्त किए।उन्होंने खबरीलाल न्यूज एनालिसिस के तीसरे वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से  दस विभूतियों को सम्मानित भी किया।

मंचासीन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक अभिनेता अनुपम वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाचार जगत के गलाकाट स्पर्धा दौर में खबरीलाल न्यूज का चौथे वर्ष में प्रवेश करना नई उम्मीद को जगाता है। खबरीलाल के प्रधान श्री सुदीप्तो चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत, अभिन्न सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर की पीआरओ पूनम कक्कड़,नन्दन ग्रुप के एमडी अशोक अग्रवाल, धन्वंतरि हॉस्पिटल के डॉ अरुणांशु परियाल, अनुष्का जेवेलर्स से राजू मंडल, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के लेखक निदेशक अनुपम वर्मा,हीरा ग्रुप के डायरेक्टर विनोद पिल्लई, लोक शास्त्रीयनृत्य कलाकर नरेंद्र जलक्षत्रिय को खबरीलाल की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी लोकनाट्य निदेशक विजय मिश्रा 'अमित' ने किया।


रायपुर। "बढ़ते अखबारों और न्यूज चैनलों के स्पर्धा में समाचारों की निष्पक्षता ही पत्रकार की बड़ी पूंजी है जनजागृति से जुड़े समाचारों का प्रकाशन प्रमुखता से करना अखबारों का प्रथम कर्तव्य है। "उक्त विचार पूर्व मंत्री- वर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा ने व्यक्त किए।उन्होंने खबरीलाल न्यूज एनालिसिस के तीसरे वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से  दस विभूतियों को सम्मानित भी किया।

मंचासीन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक अभिनेता अनुपम वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाचार जगत के गलाकाट स्पर्धा दौर में खबरीलाल न्यूज का चौथे वर्ष में प्रवेश करना नई उम्मीद को जगाता है। खबरीलाल के प्रधान श्री सुदीप्तो चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत, अभिन्न सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर की पीआरओ पूनम कक्कड़,नन्दन ग्रुप के एमडी अशोक अग्रवाल, धन्वंतरि हॉस्पिटल के डॉ अरुणांशु परियाल, अनुष्का जेवेलर्स से राजू मंडल, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के लेखक निदेशक अनुपम वर्मा,हीरा ग्रुप के डायरेक्टर विनोद पिल्लई, लोक शास्त्रीयनृत्य कलाकर नरेंद्र जलक्षत्रिय को खबरीलाल की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी लोकनाट्य निदेशक विजय मिश्रा 'अमित' ने किया।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!