सोनडोंगरी नाले के पास आटो से लटकी मिली युवक की लाश:

post


रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनडोंगरी नाले के पास
गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आटो में युवक का शव लटका हुआ
मिला। शव को संदिग्ध परिस्थिति में देख घर वालों ने युवक की हत्या की आशंका
जताई है। मृत युवक की पहचान आटो चालक धनंजय शुक्ला के रूप में हुई और वह
हीरापुर में रहता था। परिजनों का आरोप है कि धनंजय ने खुदकुशी नहीं की है,
बल्कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही रिंगरोड नंबर दो पर आटो
यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उरला थाना पुलिस की टीम
भी मौके पर पहुंची। आटो चालकों को समझाइश दी गई।


करीब आधे घंटे तक
हंगामा करने के बाद आटो चालक शांत हो गए। उरला पुलिस का कहना हैं कि शार्ट
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या
है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस
मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है। परिजनों
के अनुसार धनंजय कल रात आठ बजे अपने आरडीए कालोनी में स्थित घर से निकला था
और आज सुबह उसकी लाश मिलने से वे सदमे में है। उनका कहना है कि आटो की
हाइट और मरने वाले की हाइट बराबर है। फिर कैसे वह फांसी लगाकर लटक सकता है।




रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनडोंगरी नाले के पास
गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आटो में युवक का शव लटका हुआ
मिला। शव को संदिग्ध परिस्थिति में देख घर वालों ने युवक की हत्या की आशंका
जताई है। मृत युवक की पहचान आटो चालक धनंजय शुक्ला के रूप में हुई और वह
हीरापुर में रहता था। परिजनों का आरोप है कि धनंजय ने खुदकुशी नहीं की है,
बल्कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही रिंगरोड नंबर दो पर आटो
यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उरला थाना पुलिस की टीम
भी मौके पर पहुंची। आटो चालकों को समझाइश दी गई।


करीब आधे घंटे तक
हंगामा करने के बाद आटो चालक शांत हो गए। उरला पुलिस का कहना हैं कि शार्ट
पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या
है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस
मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है। परिजनों
के अनुसार धनंजय कल रात आठ बजे अपने आरडीए कालोनी में स्थित घर से निकला था
और आज सुबह उसकी लाश मिलने से वे सदमे में है। उनका कहना है कि आटो की
हाइट और मरने वाले की हाइट बराबर है। फिर कैसे वह फांसी लगाकर लटक सकता है।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!