इस पौधे की 3-4 पत्तियां ही खा ली जाएं रोजाना, तो पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें हो जाती हैं दूर:

post

Healthy Foods: खानपान में अक्सर ही उन चीजों को शामिल
करने की कोशिश की जाती है जो सेहत को दुरुस्त रखती हैं. ऐसे ही कुछ
फायदेमंद पत्ते भी हैं जिन्हें रोजाना खाया जा सकता है. इन पत्तों को खाने
पर शरीर को अलग-अलग फायदे मिलते हैं. जिन पत्तों का यहां जिक्र किया जा रहा
है वो पत्ते हैं नीम के पत्ते. इन पत्तों में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. नीम के पत्ते (Neem Leaves)
एंटी-ऑक्सीडेंट्स के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इनमें प्रोटीन,
कार्बोहाइड्रेट्स, खनिज, विटामिन सी और कई फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं.
यहां जानिए अगर रोजाना सुबह नीम के पत्ते खाए जाएं तो सेहत पर कैसा असर
पड़ता है और सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 


नीम के पत्ते खाने के फायदे -

एक्ने और पिंपल्स होते हैं कम 

एंटी-इंफ्लेमेटरी
और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के चलते नीम के पत्ते खाने पर
स्किन पर होने वाली खुजलाहट, पिंपल्स (Pimples), एक्ने और बग बाइट्स जैसी
दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. स्किन को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों
में स्वस्थ रखने के लिए नीम के पत्ते खाए जा सकते हैं.

इम्यूनिटी होती है मजबूत 

शरीर
में जमे गंदे टॉक्सिंस को निकालने में नीम के पत्ते (Neem ke patte) कारगर
साबित होते हैं. इन पत्तों को खाने पर शरीर डिटॉक्स होता है. वहीं, शरीर
की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने में भी नीम के पत्तों के फायदे नजर
आते हैं. नीम के पत्ते शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी
दूर रखते हैं. 

दांतों और मुंह के लिए हैं अच्छे 

एक
जमाने में लोग टूथपेस्ट और ब्रश के बजाय नीम की दातुन का इस्तेमाल किया
करते थे और आज भी ऐसे कई लोग हैं जो दातुन से ही दांतों की सफाई करते हैं.
वहीं, नीम के पत्तों से भी दांत साफ किए जा सकते हैं. एंटी-बैक्टीरियल होने
के चलते नीम के पत्ते मुंह से गंदे बैक्टीरिया को दूर कर देते हैं. 

पाचन होता है बेहतर 

रोजाना
नीम के 3-4 पत्ते चबाने पर पाचन अच्छा रहता है. नीम के पत्तों के
एंटीमाइक्रोबियल गुण अलग-अलग बैक्टीरिया, वायरस और फंगी को पेट से दूर रखते
हैं. इससे पेट के इंफेक्शंस भी दूर रहते हैं और पेट की सेहत (Stomach
Health) अच्छी रहती है. 

ब्लड शुगर कम करने में फायदेमंद 

नीम
के पत्ते खाने पर डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को फायदा मिल सकता है.
नीम के पत्ते ब्लड शुगर लेवल्स मैनेज करने में मदद करते हैं. कुछ नीम के
पत्ते सुबह उठकर खाली पेट खाए जाएं तो फायदा मिलता है.


Healthy Foods: खानपान में अक्सर ही उन चीजों को शामिल
करने की कोशिश की जाती है जो सेहत को दुरुस्त रखती हैं. ऐसे ही कुछ
फायदेमंद पत्ते भी हैं जिन्हें रोजाना खाया जा सकता है. इन पत्तों को खाने
पर शरीर को अलग-अलग फायदे मिलते हैं. जिन पत्तों का यहां जिक्र किया जा रहा
है वो पत्ते हैं नीम के पत्ते. इन पत्तों में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. नीम के पत्ते (Neem Leaves)
एंटी-ऑक्सीडेंट्स के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इनमें प्रोटीन,
कार्बोहाइड्रेट्स, खनिज, विटामिन सी और कई फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं.
यहां जानिए अगर रोजाना सुबह नीम के पत्ते खाए जाएं तो सेहत पर कैसा असर
पड़ता है और सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 


नीम के पत्ते खाने के फायदे -

एक्ने और पिंपल्स होते हैं कम 

एंटी-इंफ्लेमेटरी
और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के चलते नीम के पत्ते खाने पर
स्किन पर होने वाली खुजलाहट, पिंपल्स (Pimples), एक्ने और बग बाइट्स जैसी
दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. स्किन को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों
में स्वस्थ रखने के लिए नीम के पत्ते खाए जा सकते हैं.

इम्यूनिटी होती है मजबूत 

शरीर
में जमे गंदे टॉक्सिंस को निकालने में नीम के पत्ते (Neem ke patte) कारगर
साबित होते हैं. इन पत्तों को खाने पर शरीर डिटॉक्स होता है. वहीं, शरीर
की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाने में भी नीम के पत्तों के फायदे नजर
आते हैं. नीम के पत्ते शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी
दूर रखते हैं. 

दांतों और मुंह के लिए हैं अच्छे 

एक
जमाने में लोग टूथपेस्ट और ब्रश के बजाय नीम की दातुन का इस्तेमाल किया
करते थे और आज भी ऐसे कई लोग हैं जो दातुन से ही दांतों की सफाई करते हैं.
वहीं, नीम के पत्तों से भी दांत साफ किए जा सकते हैं. एंटी-बैक्टीरियल होने
के चलते नीम के पत्ते मुंह से गंदे बैक्टीरिया को दूर कर देते हैं. 

पाचन होता है बेहतर 

रोजाना
नीम के 3-4 पत्ते चबाने पर पाचन अच्छा रहता है. नीम के पत्तों के
एंटीमाइक्रोबियल गुण अलग-अलग बैक्टीरिया, वायरस और फंगी को पेट से दूर रखते
हैं. इससे पेट के इंफेक्शंस भी दूर रहते हैं और पेट की सेहत (Stomach
Health) अच्छी रहती है. 

ब्लड शुगर कम करने में फायदेमंद 

नीम
के पत्ते खाने पर डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को फायदा मिल सकता है.
नीम के पत्ते ब्लड शुगर लेवल्स मैनेज करने में मदद करते हैं. कुछ नीम के
पत्ते सुबह उठकर खाली पेट खाए जाएं तो फायदा मिलता है.


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!