Raipur :: अवैध रूप से शराब तस्करी के सिंडीकेट का भाण्डाफोड़:

post

अवैध नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत 01 महिला आरोपी, 03 अंतर्राज्यीय आरोपी तथा 02 आरोपी सहित कुल 06 गिरफ्तार। थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत टोल नाका के पहले चेकिंग प्वाईंट लगाकर बस वाहन में अवैध रूप से परिवहन करते जप्त की गई अंग्रेजी शराब। कलकत्ता से उड़ीसा के रास्ते रायपुर, बस वाहन में किया जा रहा था अवैध शराब की तस्करी।

उड़ीसा निवासी प्रशांत कुमार बरार के माध्यम से रायपुर किया जाता था शराब की तस्करी। बस वाहन में कार्टून में पैक कर, कर रहे थे शराब की तस्करी। प्रकरण में शामिल है 01 महिला आरोपी। आरोपी सरणजीत सिंह होरा एवं जग साहेब सिंह रायपुर में अपने चारपहिया वाहन में शराब रखकर ग्राहकों को करते है बिक्री।

आरोपियों के कब्जे से 113 नग बॉटल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग बस वाहन ओ डी/05/ए ई/8429 तथा चारपहिया वाहन स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/एच जे/2749 तथा 07 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 25,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध।

 कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर थाना मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईर यूनिट से सउनि जमील खान, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. आलम बेग, राकेश सोनी, अनिल राजपूत, तुकेश निषाद तथा थाना मंदिर हसौद से उपनिरीक्षक रमेन्द्र कुमार यादव, म.प्र.आर. तुलसी निषाद तथा आर. राकेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*


अवैध नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत 01 महिला आरोपी, 03 अंतर्राज्यीय आरोपी तथा 02 आरोपी सहित कुल 06 गिरफ्तार। थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत टोल नाका के पहले चेकिंग प्वाईंट लगाकर बस वाहन में अवैध रूप से परिवहन करते जप्त की गई अंग्रेजी शराब। कलकत्ता से उड़ीसा के रास्ते रायपुर, बस वाहन में किया जा रहा था अवैध शराब की तस्करी।

उड़ीसा निवासी प्रशांत कुमार बरार के माध्यम से रायपुर किया जाता था शराब की तस्करी। बस वाहन में कार्टून में पैक कर, कर रहे थे शराब की तस्करी। प्रकरण में शामिल है 01 महिला आरोपी। आरोपी सरणजीत सिंह होरा एवं जग साहेब सिंह रायपुर में अपने चारपहिया वाहन में शराब रखकर ग्राहकों को करते है बिक्री।

आरोपियों के कब्जे से 113 नग बॉटल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग बस वाहन ओ डी/05/ए ई/8429 तथा चारपहिया वाहन स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/एच जे/2749 तथा 07 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 25,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध।

 कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर थाना मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईर यूनिट से सउनि जमील खान, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. आलम बेग, राकेश सोनी, अनिल राजपूत, तुकेश निषाद तथा थाना मंदिर हसौद से उपनिरीक्षक रमेन्द्र कुमार यादव, म.प्र.आर. तुलसी निषाद तथा आर. राकेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!