बारिश के बाद आज से बदलेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान, IMD की इन इलाकों में बारिश की चेतावनी:

post

राजधानी रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ में मौसम का
मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है और गुरुवार से पांच दिनों तक अधिकतम
तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में
दक्षिणी हवाओं का आना कम हुआ है।



मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार को भी
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार को प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
अंबिकापुर-रामानुजंगज एनएच पर सेमरसोत अभयारण्य व उससे लगे पाढ़ी, पस्ता
ग्राम में बुधवार शाम ओलावृष्टि से तरबूज, मक्का, लौकी, गेहूं सहित अन्य
फसलों को भारी नुकसान हुआ।


राजधानी रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ में मौसम का
मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है और गुरुवार से पांच दिनों तक अधिकतम
तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में
दक्षिणी हवाओं का आना कम हुआ है।



मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार को भी
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार को प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
अंबिकापुर-रामानुजंगज एनएच पर सेमरसोत अभयारण्य व उससे लगे पाढ़ी, पस्ता
ग्राम में बुधवार शाम ओलावृष्टि से तरबूज, मक्का, लौकी, गेहूं सहित अन्य
फसलों को भारी नुकसान हुआ।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!