WB :: ममता बनर्जी ने कहा - कांग्रेस और सीपीएम बीजेपी की 2 आंखें हैं:

post

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस और सीपीएम मिली हुई है. मालदा जिले में चुनावी रैली करते हुए तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के साथ हमारा गठबंधन नहीं है. सीपीएम कांग्रेस के साथ है. आप कांग्रेस और सीपीएम के लिए वोट देंगे मतलब आप बीजेपी को वोट दे रहे हैं. कांग्रेस और सीपीएम बीजेपी की 2 आंखें हैं.”

उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस और सीपीएम बीजेपी की भाषा बोल रही है. मैंने कांग्रेस को कहा था कि हम दो लोकसभा सीटें देने को तैयार है. ऐसा ऑफर मैंने ये जानते हुए दिया कि कांग्रेस के पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं है. मेरी कांग्रेस ने नहीं सुनी.” दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा था कि बंगाल में बीजेपी के बढ़ने का कारण सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी है.

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा है ? - अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बंगाल में ममता बनर्जी ने कमजोर किया है. उन्होंने सीपीएम के प्रदेश सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम का प्रचार करते हुए कहा, ”देश में दिख रहा है कि बीजेपी हार रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है. ऐसा ममता बनर्जी और उनकी नीति के कारण हुआ है.

उन्होंने आगे कहा, ‘ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ दलो के साथ सीट शेयरिंग नहीं करके बीजेपी की मदद की है. लगातार लेफ्ट और कांग्रेस को निशाना बनाकर बनर्जी बीजेपी की सहायता कर रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. ममता बनर्जी की टीएमसी राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस और सीपीएम मिली हुई है. मालदा जिले में चुनावी रैली करते हुए तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के साथ हमारा गठबंधन नहीं है. सीपीएम कांग्रेस के साथ है. आप कांग्रेस और सीपीएम के लिए वोट देंगे मतलब आप बीजेपी को वोट दे रहे हैं. कांग्रेस और सीपीएम बीजेपी की 2 आंखें हैं.”

उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस और सीपीएम बीजेपी की भाषा बोल रही है. मैंने कांग्रेस को कहा था कि हम दो लोकसभा सीटें देने को तैयार है. ऐसा ऑफर मैंने ये जानते हुए दिया कि कांग्रेस के पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं है. मेरी कांग्रेस ने नहीं सुनी.” दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा था कि बंगाल में बीजेपी के बढ़ने का कारण सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी है.

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा है ? - अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बंगाल में ममता बनर्जी ने कमजोर किया है. उन्होंने सीपीएम के प्रदेश सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम का प्रचार करते हुए कहा, ”देश में दिख रहा है कि बीजेपी हार रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है. ऐसा ममता बनर्जी और उनकी नीति के कारण हुआ है.

उन्होंने आगे कहा, ‘ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ दलो के साथ सीट शेयरिंग नहीं करके बीजेपी की मदद की है. लगातार लेफ्ट और कांग्रेस को निशाना बनाकर बनर्जी बीजेपी की सहायता कर रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. ममता बनर्जी की टीएमसी राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!