Raipur :: CGPSC SCAM - CBI ने रायपुर, बिलसपुर में मारी रेड:

post

सीजीपीएससी स्कैम में जांच करने सीबीआई छत्तीसगढ़ में है.भिलाई, बिलासपुर, धमतरी में सीबीआई, कांग्रेस लीडर, आईएएस और सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन के घर पहुंची है. बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर CBI की टीम पहुंची है. 5 से 10 सदस्यीय सीबीआई की टीम राजेंद्र शुक्ला के बिलासपुर के यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए घर में पहुंची है. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिमजाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ. इसे लेकर जांच की जा रही है.

सीबीआई की टीम भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलको के घर भी पहुंची है. भिलाई के तालपुरी ए ब्लॉक स्थित निवास में सीबीआई के 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं. बता दें लोकसेवा आयोग परीक्षा 2021 के परिणाम में अमृत खलको के बेटे और बेटी दोनों का सलेक्शन हुआ है. बेटी नेहा का 13वां रैंक जबकि उनके बेटे निखिल ने 17वीं रैंक हासिल की. दोनों डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. अमृत खलको गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी के साथ-साथ कई जिलों में एडीएम रहते हुए नगर निगम के कमिश्नर भी रहे हैं. इसके अलावा कांकेर डीआईजी के एल ध्रुव के मैत्रीनगर स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इनकी बेटी भी उसी सूची में चयनित हुई थी. भिलाई में सेक्टर 2 सड़क 13 निवासी एल कौशिक के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इनके बेटे राजेंद्र कौशिक का भी सीजीपीएससी में सलेक्शन हुआ था. एल कौशिक बीएसपी में कार्यरत है.

सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के घर भी पहुंची है. कुरूद के सर्बदा गांव स्थित मकान में सीबीआई पीएससी घोटाले की जांच कर रही है.


सीजीपीएससी स्कैम में जांच करने सीबीआई छत्तीसगढ़ में है.भिलाई, बिलासपुर, धमतरी में सीबीआई, कांग्रेस लीडर, आईएएस और सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन के घर पहुंची है. बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर CBI की टीम पहुंची है. 5 से 10 सदस्यीय सीबीआई की टीम राजेंद्र शुक्ला के बिलासपुर के यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए घर में पहुंची है. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिमजाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ. इसे लेकर जांच की जा रही है.

सीबीआई की टीम भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलको के घर भी पहुंची है. भिलाई के तालपुरी ए ब्लॉक स्थित निवास में सीबीआई के 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं. बता दें लोकसेवा आयोग परीक्षा 2021 के परिणाम में अमृत खलको के बेटे और बेटी दोनों का सलेक्शन हुआ है. बेटी नेहा का 13वां रैंक जबकि उनके बेटे निखिल ने 17वीं रैंक हासिल की. दोनों डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. अमृत खलको गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी के साथ-साथ कई जिलों में एडीएम रहते हुए नगर निगम के कमिश्नर भी रहे हैं. इसके अलावा कांकेर डीआईजी के एल ध्रुव के मैत्रीनगर स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इनकी बेटी भी उसी सूची में चयनित हुई थी. भिलाई में सेक्टर 2 सड़क 13 निवासी एल कौशिक के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. इनके बेटे राजेंद्र कौशिक का भी सीजीपीएससी में सलेक्शन हुआ था. एल कौशिक बीएसपी में कार्यरत है.

सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के घर भी पहुंची है. कुरूद के सर्बदा गांव स्थित मकान में सीबीआई पीएससी घोटाले की जांच कर रही है.


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...