Raipur Police :: सुने मकानों में चोरी करने वाले फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे गिरफ्तार:

post

लगभग एक दर्जन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे गिरफ्तार। थाना खमतराई, डी.डी.नगर क्षेत्रान्तर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकण्डा स्थित 09 अलग - अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर दिया था, चोरी की घटनाओं को अंजाम। प्रकरण में 03 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार। फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की रहीं अहम् भूमिंका। आरोपी आशीष कुमार बंदे पूर्व में भी थाना गुढ़ियारी से हत्या के प्रयास के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात वजनी 15 ग्राम, फॉरेन करेंसी, 01 नग मोबाईल फोन, जियो वाईफाई, कैमरा, ड्रील मशीन, टी.व्ही.एस. ज्यूपीटर क्रमांक सी जी/10/बी जी/6373 तथा घटना मंे प्रयुक्त एवंेजर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/09/जे जे/3277 किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,10,000/- रूपये।प्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।


लगभग एक दर्जन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे गिरफ्तार। थाना खमतराई, डी.डी.नगर क्षेत्रान्तर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकण्डा स्थित 09 अलग - अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर दिया था, चोरी की घटनाओं को अंजाम। प्रकरण में 03 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार। फरार आरोपी आशीष कुमार बंदे को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की रहीं अहम् भूमिंका। आरोपी आशीष कुमार बंदे पूर्व में भी थाना गुढ़ियारी से हत्या के प्रयास के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात वजनी 15 ग्राम, फॉरेन करेंसी, 01 नग मोबाईल फोन, जियो वाईफाई, कैमरा, ड्रील मशीन, टी.व्ही.एस. ज्यूपीटर क्रमांक सी जी/10/बी जी/6373 तथा घटना मंे प्रयुक्त एवंेजर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/09/जे जे/3277 किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,10,000/- रूपये।प्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...