Breaking News

आज जीएसटी समेत 10 ग्राम सोने का भाव 81000 के पार:

post

सोने-चांदी के भाव में आज भी आसमान छू रहे हैं। दीवाली से पहले सोना एक और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज जीएसटी समेत 10 ग्राम सोने का भाव 81000 के पार पहुंच गया है, जबकि, चांदी 102125 रुपये पर पहुंच गई है। इस साल सोना 15351 रुपये और चांदी 25756 रुपये उछल चुकी है।


आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 452 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 78703 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव में 779 रुपये प्रति किलो की भारी उछाल के साथ 99151 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।


बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

इस साल 15351 रुपये महंगा हुआ सोना


बता दें इस साल सोना 15351 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 99151 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 25756 रुपये उछली है।

ब्रिक्स के पास सोने का भंडार


रूस 2336


स्रोत: नैसडैक-2023 (आंकड़े मिट्रिक टन में)

संपन्न मुल्कों के पास सोना


अमेरिका 8133


स्रोत: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (आंकड़े टन में)

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट


आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 450 रुपये महंगा होकर 78388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 414 रुपये की बढ़त के साथ 72092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।


दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 339 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह ₹59027 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 264 रुपये चढ़कर 46041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट


24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 81064 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2361 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 80739 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2351 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 74254 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2162 रुपये जुड़े हैं। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 102125 रुपये पर पहुंच गई है।


सोने-चांदी के भाव में आज भी आसमान छू रहे हैं। दीवाली से पहले सोना एक और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आज जीएसटी समेत 10 ग्राम सोने का भाव 81000 के पार पहुंच गया है, जबकि, चांदी 102125 रुपये पर पहुंच गई है। इस साल सोना 15351 रुपये और चांदी 25756 रुपये उछल चुकी है।


आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 452 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 78703 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव में 779 रुपये प्रति किलो की भारी उछाल के साथ 99151 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।


बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

इस साल 15351 रुपये महंगा हुआ सोना


बता दें इस साल सोना 15351 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 99151 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 25756 रुपये उछली है।

ब्रिक्स के पास सोने का भंडार


रूस 2336


स्रोत: नैसडैक-2023 (आंकड़े मिट्रिक टन में)

संपन्न मुल्कों के पास सोना


अमेरिका 8133


स्रोत: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (आंकड़े टन में)

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट


आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 450 रुपये महंगा होकर 78388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 414 रुपये की बढ़त के साथ 72092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।


दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 339 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है और यह ₹59027 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 264 रुपये चढ़कर 46041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट


24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 81064 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2361 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 80739 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2351 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 74254 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2162 रुपये जुड़े हैं। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 102125 रुपये पर पहुंच गई है।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...