एक भगवान ठग गिरफ्तार, दो फरार:

post


रायपुर। पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र में भगवान के नाम पर पिछले माह एक महिला
के साथ उसके स्वर्णआभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया जबकि ठगी की वारदात को अंजाम देने में उसके दो सहयोगी
फरार हो गये। पकड़े गये आरोपी का नाम पुलिस ने अयूब हसन बताया जबकि रफाकत,
परवेज और इस्लाम परार हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


ठगी की
यह घटना 19 फरवरी के दोपहर की है। ठगी का शिकार हुई महिला गार्गी तिवारी
महामाई पारा थाना पुरानी बस्ती की निवासी है। घटना वाले दिन गार्गी सामान
लेने के लिये लीली चौक स्थित पंतजलि स्टोर में सामान लेने के लिये गई थी।
पतंजलि स्टोर से कुछ कदम दूरी पर एक लड़का आयो उसने गार्गी से उसकी खराब
ग्रह दशा के बारे में जानकारी देकर उसे अपने जाल में फंसाया और कहा कि उसके
घर में रखे आभूषणों में शनि ग्रह नक्षत्र लगा हुआ है जिसे लेकर आने पर वह
उन आभूषणों को उससे उसे मुक्त कर देगा। गार्गी ठगों के झांसे में आकर घर
में रखे गहनों को लेकर आई और उसके हाथों में सौंप दिये। आरोपी ने गार्गी से
आभूषणों का थैला लेकर उसे मु_ी बंद कर पचास कदम चलने को कहा और मु_ी खोलने
पर भगवान दर्शन होने की बात और आभूषण शनि नक्षत्र से मुक्ति की बात कही।


गार्गी
ने आरोपी के कहने पर वैसा ही किया लेकिन उसे न भगवान मिले और न ही वे दोनो
आरोपी। उनके गायाब होने पर गार्गी को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने इसकी
रिपोर्ट पुरानी बस्ती पुलिस थाने में दर्ज कराई जिसमें उसने साढ़े पांच लाख
रूपये के आभूषणों की ठगी होने की जानकारी दी। पुलिस ने प्रार्थिया गार्गी
अपराध क्रमांक 51/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।



रायपुर। पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र में भगवान के नाम पर पिछले माह एक महिला
के साथ उसके स्वर्णआभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया जबकि ठगी की वारदात को अंजाम देने में उसके दो सहयोगी
फरार हो गये। पकड़े गये आरोपी का नाम पुलिस ने अयूब हसन बताया जबकि रफाकत,
परवेज और इस्लाम परार हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।


ठगी की
यह घटना 19 फरवरी के दोपहर की है। ठगी का शिकार हुई महिला गार्गी तिवारी
महामाई पारा थाना पुरानी बस्ती की निवासी है। घटना वाले दिन गार्गी सामान
लेने के लिये लीली चौक स्थित पंतजलि स्टोर में सामान लेने के लिये गई थी।
पतंजलि स्टोर से कुछ कदम दूरी पर एक लड़का आयो उसने गार्गी से उसकी खराब
ग्रह दशा के बारे में जानकारी देकर उसे अपने जाल में फंसाया और कहा कि उसके
घर में रखे आभूषणों में शनि ग्रह नक्षत्र लगा हुआ है जिसे लेकर आने पर वह
उन आभूषणों को उससे उसे मुक्त कर देगा। गार्गी ठगों के झांसे में आकर घर
में रखे गहनों को लेकर आई और उसके हाथों में सौंप दिये। आरोपी ने गार्गी से
आभूषणों का थैला लेकर उसे मु_ी बंद कर पचास कदम चलने को कहा और मु_ी खोलने
पर भगवान दर्शन होने की बात और आभूषण शनि नक्षत्र से मुक्ति की बात कही।


गार्गी
ने आरोपी के कहने पर वैसा ही किया लेकिन उसे न भगवान मिले और न ही वे दोनो
आरोपी। उनके गायाब होने पर गार्गी को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने इसकी
रिपोर्ट पुरानी बस्ती पुलिस थाने में दर्ज कराई जिसमें उसने साढ़े पांच लाख
रूपये के आभूषणों की ठगी होने की जानकारी दी। पुलिस ने प्रार्थिया गार्गी
अपराध क्रमांक 51/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!