नरसिंहपुर के परमहंसी में त्रिपुर सुंदरी माता की प्रतिमा का चूड़ियों से किया श्रृंगार:

post


नवरात्र पर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भी
माता की प्रतिमा का हर दिन मनोहारी श्रृंगार हो रहा है। गुरुवार को मंदिर
के पुजारियों ने माता की प्रतिमा का विभिन्न रंगों की चूड़ियों से श्रृंगार
कर गहने पहनाए। नवरात्र पर यहां अखंड ज्योति भी जल रही है। जिससे देवी
प्रतिमा का दर्शन पूजन करने के लिए विभिन्न स्थानों से लोगों का आना हो रहा
है। द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तपोस्थली
होने से यहां बाहर से भी लोग पहुंचते हैं। सुबह शाम आरती भी धूमधाम से होती
है।

नर्मदा के घाटों पर आवक बढ़ी


नवरात्र
के कारण नर्मदा के घाटों पर भी स्नान करने के लिए कई स्थानों से लोग पहुंच
रहे हैं। जिले के सभी प्रमुख घाटों पर सुबह से दोपहर तक लोगों की उपस्थिति
हो रही हैं। बरमान के रेत घाट, सीढ़ी घाट, सतधारा, तेंदूखेड़ा के हीरापुर,
ककराघाट,गोटेगांव तहसील क्षेत्र के झांसीघाट, बुधगांव, जमुनिया, सांकल घाट,
नरसिंहपुर से लगे महादेव पिपरिया, चिनकी घाट पर सुबह से ही लोगों की
आवाजाही शुरू हो जाती है। घाटों पर बने मंदिरों में भी पूजन का सिलसिला चल
रहा है।




नवरात्र पर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भी
माता की प्रतिमा का हर दिन मनोहारी श्रृंगार हो रहा है। गुरुवार को मंदिर
के पुजारियों ने माता की प्रतिमा का विभिन्न रंगों की चूड़ियों से श्रृंगार
कर गहने पहनाए। नवरात्र पर यहां अखंड ज्योति भी जल रही है। जिससे देवी
प्रतिमा का दर्शन पूजन करने के लिए विभिन्न स्थानों से लोगों का आना हो रहा
है। द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तपोस्थली
होने से यहां बाहर से भी लोग पहुंचते हैं। सुबह शाम आरती भी धूमधाम से होती
है।

नर्मदा के घाटों पर आवक बढ़ी


नवरात्र
के कारण नर्मदा के घाटों पर भी स्नान करने के लिए कई स्थानों से लोग पहुंच
रहे हैं। जिले के सभी प्रमुख घाटों पर सुबह से दोपहर तक लोगों की उपस्थिति
हो रही हैं। बरमान के रेत घाट, सीढ़ी घाट, सतधारा, तेंदूखेड़ा के हीरापुर,
ककराघाट,गोटेगांव तहसील क्षेत्र के झांसीघाट, बुधगांव, जमुनिया, सांकल घाट,
नरसिंहपुर से लगे महादेव पिपरिया, चिनकी घाट पर सुबह से ही लोगों की
आवाजाही शुरू हो जाती है। घाटों पर बने मंदिरों में भी पूजन का सिलसिला चल
रहा है।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!