News Mahasamund :: मालगांव हत्याकांड : इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने की मांग।:

post

  1. गंभीर रूप से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कलार समाज नाराज, पहुंचाई 75 हजार की आर्थिक मदद।
  2. कलार परिवारों से समाज की अपील, कहा- घायल के समुचित इलाज और पीडित परिवार को पहुंचाएं यथासंभव मदद।


महासमुंद|गरियाबंद जिले के मालगांव में दशहरा के दिन हत्या के इरादे से भीड़ पर चलाई गई कार के शिकार परिवारों से कलार समाज के पदाधिकारी मिले। कार में दबाए जाने से कलार समाज के एक मासूम मुनेश सिन्हा की मौत हो गई और मृतक के पिता सोहन सिन्हा और 12 अन्य भी कार की चपेट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कलार समाज ने शासन और प्रशासन के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में मांग रखी है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जाए। पीडित परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए कलार समाज ने त्वरित तौर पर 75 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई। 


महासमुंद जिला कलार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मालगांव पहुंचकर पीडित परिवारों से मुलाकात की। समाज के नीरज गजेंद्र ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि बेकसूर मासूम की मौत असहनीय है। उन्होंने कलार परिवारों से एकजुटता की अपील करते हुए पीडित परिवार की हर संभव मदद में आगे आने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा ने घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के समुचित इलाज नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पीडित परिवार के साथ पूरा कलार समाज है। सुअरमाल परिक्षेत्र के मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा, युवामंच के जिलाध्यक्ष भूखनलाल सिन्हा और कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयाेजक मुरलीधर सिन्हा ने पीडित परिवार से मिलकर आश्वास्त किया कि हर स्तर पर मदद के लिए उनका परिक्षेत्र तैयार है।


समाज ने दी त्वरित सहायता राशि

पीडित परिवार से मिलने पहुंचे कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष दीपककुमार सिन्हा, संरक्षक भोजराम डड़सेना और प्रांतीय महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा को मृतक मुनेश की माता सीमाबाई सिन्हा ने बताया कि उनका परिवार कृषि मजदूरी कर जीवकोपार्जन करता है। अर्थाभाव के चलते उनके घायल पति का इलाज शुरू नहीं हुआ है। बेटे की जुदाई का गम और समय पर इलाज के अभाव में पति की विकलांगता का भय उन्हें परेशान किए हुए है। व्यथा सुनकर कलार समाज ने फौरी तौर पर प्रदेश फंड से 31 हजार, गरियाबंद जिला और परिक्षेत्रों के फंड से 34 हजार, महासमुंद जिला फंड से 5 हजार और सुअरमाल परिक्षेत्र फंड से 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।


समाजिकजनों से मदद की अपील

गरियाबंद कलार समाज के जिलाध्यक्ष छन्नुलाल सिन्हा ने कलार समाज के लोगों से अपील की है कि परिवार की भरण पोषण करने वाला अस्पताल में है। मासूम की मौत ने परिवार को व्यथित कर दिया है। परिवार को इस संकट की घड़ी में मदद की सख्त आवश्यकता है। सक्षम लोग मृतक की माता को बैंक के माध्यम से मदद पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि मदद के इच्छुक लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया की गरियाबंद शाखा (IFSC : SBIN0004745) के माध्यम से मृतक की मां सीमा पति सोहन के खाता क्रमांक 34517475716 में आर्थिक सहायता पहुंचा सकते हैं।


  1. गंभीर रूप से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कलार समाज नाराज, पहुंचाई 75 हजार की आर्थिक मदद।
  2. कलार परिवारों से समाज की अपील, कहा- घायल के समुचित इलाज और पीडित परिवार को पहुंचाएं यथासंभव मदद।


महासमुंद|गरियाबंद जिले के मालगांव में दशहरा के दिन हत्या के इरादे से भीड़ पर चलाई गई कार के शिकार परिवारों से कलार समाज के पदाधिकारी मिले। कार में दबाए जाने से कलार समाज के एक मासूम मुनेश सिन्हा की मौत हो गई और मृतक के पिता सोहन सिन्हा और 12 अन्य भी कार की चपेट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कलार समाज ने शासन और प्रशासन के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में मांग रखी है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जाए। पीडित परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए कलार समाज ने त्वरित तौर पर 75 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई। 


महासमुंद जिला कलार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मालगांव पहुंचकर पीडित परिवारों से मुलाकात की। समाज के नीरज गजेंद्र ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि बेकसूर मासूम की मौत असहनीय है। उन्होंने कलार परिवारों से एकजुटता की अपील करते हुए पीडित परिवार की हर संभव मदद में आगे आने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा ने घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के समुचित इलाज नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पीडित परिवार के साथ पूरा कलार समाज है। सुअरमाल परिक्षेत्र के मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा, युवामंच के जिलाध्यक्ष भूखनलाल सिन्हा और कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयाेजक मुरलीधर सिन्हा ने पीडित परिवार से मिलकर आश्वास्त किया कि हर स्तर पर मदद के लिए उनका परिक्षेत्र तैयार है।


समाज ने दी त्वरित सहायता राशि

पीडित परिवार से मिलने पहुंचे कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष दीपककुमार सिन्हा, संरक्षक भोजराम डड़सेना और प्रांतीय महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा को मृतक मुनेश की माता सीमाबाई सिन्हा ने बताया कि उनका परिवार कृषि मजदूरी कर जीवकोपार्जन करता है। अर्थाभाव के चलते उनके घायल पति का इलाज शुरू नहीं हुआ है। बेटे की जुदाई का गम और समय पर इलाज के अभाव में पति की विकलांगता का भय उन्हें परेशान किए हुए है। व्यथा सुनकर कलार समाज ने फौरी तौर पर प्रदेश फंड से 31 हजार, गरियाबंद जिला और परिक्षेत्रों के फंड से 34 हजार, महासमुंद जिला फंड से 5 हजार और सुअरमाल परिक्षेत्र फंड से 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।


समाजिकजनों से मदद की अपील

गरियाबंद कलार समाज के जिलाध्यक्ष छन्नुलाल सिन्हा ने कलार समाज के लोगों से अपील की है कि परिवार की भरण पोषण करने वाला अस्पताल में है। मासूम की मौत ने परिवार को व्यथित कर दिया है। परिवार को इस संकट की घड़ी में मदद की सख्त आवश्यकता है। सक्षम लोग मृतक की माता को बैंक के माध्यम से मदद पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि मदद के इच्छुक लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया की गरियाबंद शाखा (IFSC : SBIN0004745) के माध्यम से मृतक की मां सीमा पति सोहन के खाता क्रमांक 34517475716 में आर्थिक सहायता पहुंचा सकते हैं।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!