अनियंत्रित कार सड़क की रेलिंग में जा घुसी एक मृत दो गंभीर:

post



रायपुर। भिलाई से रायपुर आये तीन युवक बुधवार की रात सड़क हादसे का शिकार
हो गये उनकी कार सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़कर जा घुसी जिसमें एक युवक
की घटनास्ािल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों को गंभीरवस्था में
अस्पताल में भर्ती किया गया है।



घटना के बारे में आमानाका थाने के
द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना टाटीबंध क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग
की है। भिलाई के रहने वाले तीन युवक 24 वर्षीय नितीन यादव 25 वर्षीय वैभव
तिवारी तथा शुभम पांडे बुधवार की शाम को कार से रायपुर घूमने के लिये आये
हुए थे। शहर घूमने के बाद देर रात को खाना-खाकर वे वापस भिलाई वापस लौट रहे
थे। पुलिस ने बताया कि कार की गति काफी तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित
हो गई्रकार की गति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कार पहले साईड में
लगी टीन की रेलिंग से टकराई वापस फिर वह टकराई जिससे रेलिंग कार के सामने
स्क्रीन को तोड़ते हुए अंदर घूस गई। कार सवार नितीश यादव ने घटनास्थल पर ही
दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घटनास्थल
पर पहुंची आमानाका पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को इसकी सूचना
दी। बताया जाता है कि तीनों युवकों में से एक वैभव तिवारी ठेकदारी का कार्य
करता है और कार भी उसी की बताई जा रही है।





रायपुर। भिलाई से रायपुर आये तीन युवक बुधवार की रात सड़क हादसे का शिकार
हो गये उनकी कार सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़कर जा घुसी जिसमें एक युवक
की घटनास्ािल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों को गंभीरवस्था में
अस्पताल में भर्ती किया गया है।



घटना के बारे में आमानाका थाने के
द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना टाटीबंध क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग
की है। भिलाई के रहने वाले तीन युवक 24 वर्षीय नितीन यादव 25 वर्षीय वैभव
तिवारी तथा शुभम पांडे बुधवार की शाम को कार से रायपुर घूमने के लिये आये
हुए थे। शहर घूमने के बाद देर रात को खाना-खाकर वे वापस भिलाई वापस लौट रहे
थे। पुलिस ने बताया कि कार की गति काफी तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित
हो गई्रकार की गति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कार पहले साईड में
लगी टीन की रेलिंग से टकराई वापस फिर वह टकराई जिससे रेलिंग कार के सामने
स्क्रीन को तोड़ते हुए अंदर घूस गई। कार सवार नितीश यादव ने घटनास्थल पर ही
दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घटनास्थल
पर पहुंची आमानाका पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को इसकी सूचना
दी। बताया जाता है कि तीनों युवकों में से एक वैभव तिवारी ठेकदारी का कार्य
करता है और कार भी उसी की बताई जा रही है।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!