बस्तर महाराज कमल भंजदेव के नेतृत्त्व में 60 लोगों का प्रतिनिधि मंडल ने आज राजभवन में माननीय राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलकर बस्तर में हो रहे अवैध धर्मांतरण और पारंपरिक-सांस्कृतिक मान बिंदुओं के अपमान के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी जिसे माननीय राज्यपाल महोदया ने पूरा सुना।
मंदिर के पुजारी , पुजारियों, मांझी सभी लोग बस्तर महाराज कमल भंजदेव के साथ राज्यपाल से मिले और अपनी बात रखी। आगे बस्तर महाराज ने राज्यपाल के संज्ञान में यह भी बात लाये की बस्तर संभाग में कुछ संगठनों, व्यक्तियों, शासकीय अधिकारी व्यक्तियों द्वारा हिंदुओं के आस्था के केंद्रों पर टिप्पणियां की जा रही है।
बस्तर महाराज कमल भंजदेव के साथ रायपुर के युवा नेता सिद्धांत शर्मा भी राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलकर अपनी बात रखी
बस्तर महाराज कमल भंजदेव के नेतृत्त्व में 60 लोगों का प्रतिनिधि मंडल ने आज राजभवन में माननीय राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलकर बस्तर में हो रहे अवैध धर्मांतरण और पारंपरिक-सांस्कृतिक मान बिंदुओं के अपमान के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी जिसे माननीय राज्यपाल महोदया ने पूरा सुना।
मंदिर के पुजारी , पुजारियों, मांझी सभी लोग बस्तर महाराज कमल भंजदेव के साथ राज्यपाल से मिले और अपनी बात रखी। आगे बस्तर महाराज ने राज्यपाल के संज्ञान में यह भी बात लाये की बस्तर संभाग में कुछ संगठनों, व्यक्तियों, शासकीय अधिकारी व्यक्तियों द्वारा हिंदुओं के आस्था के केंद्रों पर टिप्पणियां की जा रही है।
बस्तर महाराज कमल भंजदेव के साथ रायपुर के युवा नेता सिद्धांत शर्मा भी राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलकर अपनी बात रखी