Breaking News

NEWS BALOUDA BAZAR एक शरीर से जुड़े दो पैर और चार हाथ वाले जुड़ावा भाइयों की मौत:

post

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम खैंदा निवासी दो जुड़वां भाई की
मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किसी ने जहर सेवन करने तो किसी
ने तेज बुखार से मौत होने की बात कही। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी और
वहां जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत का राजफाश हो सकेगा। जानकारी के
मुताबिक ग्राम खैंदा निवासी शिवनाथ और शिवराम साहू जुड़वा भाई हैं, जो एक
शरीर से जुड़े थे, उनके चार दो पैर और चार हाथ थे। फेफड़े, हार्ट और ब्रेन
अलग-अलग थे। इन्‍हें देखने दूर-दूर से लोग आते थे। आपस में पेट से जुड़े
हुए थे। गांव के लोग इन्हें देवी का अवतार मानकर पूजते भी थे। इस पर शिवनाथ
और शिवराम के पिता और मां को अपने दोनों बेटों पर गर्व होता था। पिता
राजकुमार मजदूरी करते हैंं। घर में पांच बेटियां भी हैं।


शिवनाथ और
शिवराम अपनी क्लास के मेधावी छात्र थे। हर काम में दोनों भाई एक-दूसरा का
पूरा ख्‍याल रखते थे। जब एक बैठता था तो दूसरे को लेटना पड़ता था,
विकलांगों को मिलने वाली साइकिल चलाकर दोनों स्कूल जाते थे। अब इन्‍होंने
दोपहिया खरीद ली थी।


बता
दें कि शिवनाथ और शिवराम का जन्‍मदिन दिसंबर में था। कुछ महीने पहले दोनों
भइयों ने एक दोपहिया खरीदा था। सहूलियत के लिए सीट के नीचे वेल्डिंग कराकर
गद्दा लगाया था। पेट्रोल डलवाने पंप पर गए तो इन्हें देखने लोगों की भीड़
लग गई थी। जानकारों की माने तो शिवराम और शिवनाथ का शो डिस्कवरी में भी
प्रसारित किया गया था। दोना जुड़वां भाइयों से कई डाक्टर भी मिल चुके थे।


बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम खैंदा निवासी दो जुड़वां भाई की
मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किसी ने जहर सेवन करने तो किसी
ने तेज बुखार से मौत होने की बात कही। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी और
वहां जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत का राजफाश हो सकेगा। जानकारी के
मुताबिक ग्राम खैंदा निवासी शिवनाथ और शिवराम साहू जुड़वा भाई हैं, जो एक
शरीर से जुड़े थे, उनके चार दो पैर और चार हाथ थे। फेफड़े, हार्ट और ब्रेन
अलग-अलग थे। इन्‍हें देखने दूर-दूर से लोग आते थे। आपस में पेट से जुड़े
हुए थे। गांव के लोग इन्हें देवी का अवतार मानकर पूजते भी थे। इस पर शिवनाथ
और शिवराम के पिता और मां को अपने दोनों बेटों पर गर्व होता था। पिता
राजकुमार मजदूरी करते हैंं। घर में पांच बेटियां भी हैं।


शिवनाथ और
शिवराम अपनी क्लास के मेधावी छात्र थे। हर काम में दोनों भाई एक-दूसरा का
पूरा ख्‍याल रखते थे। जब एक बैठता था तो दूसरे को लेटना पड़ता था,
विकलांगों को मिलने वाली साइकिल चलाकर दोनों स्कूल जाते थे। अब इन्‍होंने
दोपहिया खरीद ली थी।


बता
दें कि शिवनाथ और शिवराम का जन्‍मदिन दिसंबर में था। कुछ महीने पहले दोनों
भइयों ने एक दोपहिया खरीदा था। सहूलियत के लिए सीट के नीचे वेल्डिंग कराकर
गद्दा लगाया था। पेट्रोल डलवाने पंप पर गए तो इन्हें देखने लोगों की भीड़
लग गई थी। जानकारों की माने तो शिवराम और शिवनाथ का शो डिस्कवरी में भी
प्रसारित किया गया था। दोना जुड़वां भाइयों से कई डाक्टर भी मिल चुके थे।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...