प्रार्थी तिलक ताम्रकार ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कंकाली पारा आजाद चैक रायपुर में रहता है तथा इंटेरियल डिजाईनिंग का काम करता है। दिनांक 06.11.2021 के रात्रि लगभग 08ः20 बजे प्रार्थी तथा उसका बड़ा भाई आशीष ताम्रकर घर के सामने अपनी खड़ी एक्टिवा में बैठे आपस में पारिवारिक चर्चा कर रहे थे। उसी समय मोहल्ले के बच्चे फटाखा फोड़ रहे थे उसी समय छोटा गौरव बच्चों के पास से रखे बड़े बम को लेकर सामने खड़ी कार के नीचे फेंककर फटाखा फोड़ रहे थे प्रार्थी द्वारा कार के नीचे फटाखा फोड़ने से मना करने पर छोटा गौरव गुस्से से बोला कि तुम मुझे नहीं जानते हो क्या तुम यहां का दादा बन रहे हो क्या ऐसा कहकर वहां से चला गया। रात्रि करीबन 08ः45 बजे गौरव तांडी अपने अन्य साथी को लेकर प्रार्थी केे घर के पास आकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट कर रहे थे। मारपीट करते देख प्रार्थी का बड़ा भाई आशीष ताम्रकर द्वारा बीच बचाव करने पर गौरव ताण्डी अपने पास रखंे चाकू से प्रार्थी के बांये कुल्हे, दाहिने जांघ, घुटना के पीछे एवं सिर में तथा प्रार्थी के बड़े भाई आशीष ताम्रकर के बांये जांघ में मारकर सभी फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 230/21 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक में नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके भाई एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी गौरव हेपट, प्रतीक घाटगे एवं आवेश बेग को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो केे कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
प्रार्थी तिलक ताम्रकार ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कंकाली पारा आजाद चैक रायपुर में रहता है तथा इंटेरियल डिजाईनिंग का काम करता है। दिनांक 06.11.2021 के रात्रि लगभग 08ः20 बजे प्रार्थी तथा उसका बड़ा भाई आशीष ताम्रकर घर के सामने अपनी खड़ी एक्टिवा में बैठे आपस में पारिवारिक चर्चा कर रहे थे। उसी समय मोहल्ले के बच्चे फटाखा फोड़ रहे थे उसी समय छोटा गौरव बच्चों के पास से रखे बड़े बम को लेकर सामने खड़ी कार के नीचे फेंककर फटाखा फोड़ रहे थे प्रार्थी द्वारा कार के नीचे फटाखा फोड़ने से मना करने पर छोटा गौरव गुस्से से बोला कि तुम मुझे नहीं जानते हो क्या तुम यहां का दादा बन रहे हो क्या ऐसा कहकर वहां से चला गया। रात्रि करीबन 08ः45 बजे गौरव तांडी अपने अन्य साथी को लेकर प्रार्थी केे घर के पास आकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट कर रहे थे। मारपीट करते देख प्रार्थी का बड़ा भाई आशीष ताम्रकर द्वारा बीच बचाव करने पर गौरव ताण्डी अपने पास रखंे चाकू से प्रार्थी के बांये कुल्हे, दाहिने जांघ, घुटना के पीछे एवं सिर में तथा प्रार्थी के बड़े भाई आशीष ताम्रकर के बांये जांघ में मारकर सभी फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 230/21 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक में नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके भाई एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी गौरव हेपट, प्रतीक घाटगे एवं आवेश बेग को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो केे कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।