रायपुर । कक्षा दसवीं के 16 वर्षीय
छात्र हर्ष रजक ने कभी नहीं सोचा था कि इंद्रधनुषी रंगों के लिए उसके जुनून
और चित्रकारी के टैलेंट के लिए एक दिन उसे मुख्यमंत्री निवास में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शाबाशी मिलेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को
नन्हे प्रतिभावान चित्रकार हर्ष से मुलाकात की। इस दौरान हर्ष ने
मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाए उनके और एक आदिवासी बाला के चित्र भेंट
किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर्ष की प्रतिभा को देखा और काफी प्रशंसा
करते हुए उसकी प्रतिभा को सराहा। इतना ही नहीं सीएम ने हर्ष से भविष्य की
तैयारियों को लेकर भी चर्चा की, जिस पर हर्ष सीएम को अपनी इच्छा बताई।
भूपेश बघेल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, चांटीडीह बिलासपुर में कक्षा
दसवीं के छात्र हर्ष द्वारा भाव-भंगिमा के साथ हूबहू चित्र उकेरने की
प्रतिभा के बारे में जानकारी मिली थी। हर्ष ने बताया कि वह साफ्टवेयर
इंजीनियर बनना चाहता है। कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय लेकर पढ़ना चाहता है,
इसके लिए विद्यालय में लैब की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रयोगशाला और लाइब्रेरी प्रारंभ करने के
लिए आश्वस्त किया। हर्ष ने बताया कि जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में
उसने कलेक्टर डा. सारांश मित्तर और मुख्यमंत्री का स्केच बनाया। प्रोत्साहन
के बतौर कलेक्टर ने पांच हजार रुपये की पेंटिंग खरीदी। जिला
स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी ने भी
1100 रुपये का पुरस्कार दिया। हर्ष 14-15 नवंबर को रायपुर में आयोजित होने
वाले कला महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य का प्रतिनिधित्व
करेंगे।
रायपुर । कक्षा दसवीं के 16 वर्षीय
छात्र हर्ष रजक ने कभी नहीं सोचा था कि इंद्रधनुषी रंगों के लिए उसके जुनून
और चित्रकारी के टैलेंट के लिए एक दिन उसे मुख्यमंत्री निवास में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शाबाशी मिलेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को
नन्हे प्रतिभावान चित्रकार हर्ष से मुलाकात की। इस दौरान हर्ष ने
मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाए उनके और एक आदिवासी बाला के चित्र भेंट
किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर्ष की प्रतिभा को देखा और काफी प्रशंसा
करते हुए उसकी प्रतिभा को सराहा। इतना ही नहीं सीएम ने हर्ष से भविष्य की
तैयारियों को लेकर भी चर्चा की, जिस पर हर्ष सीएम को अपनी इच्छा बताई।
भूपेश बघेल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, चांटीडीह बिलासपुर में कक्षा
दसवीं के छात्र हर्ष द्वारा भाव-भंगिमा के साथ हूबहू चित्र उकेरने की
प्रतिभा के बारे में जानकारी मिली थी। हर्ष ने बताया कि वह साफ्टवेयर
इंजीनियर बनना चाहता है। कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय लेकर पढ़ना चाहता है,
इसके लिए विद्यालय में लैब की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रयोगशाला और लाइब्रेरी प्रारंभ करने के
लिए आश्वस्त किया। हर्ष ने बताया कि जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में
उसने कलेक्टर डा. सारांश मित्तर और मुख्यमंत्री का स्केच बनाया। प्रोत्साहन
के बतौर कलेक्टर ने पांच हजार रुपये की पेंटिंग खरीदी। जिला
स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी ने भी
1100 रुपये का पुरस्कार दिया। हर्ष 14-15 नवंबर को रायपुर में आयोजित होने
वाले कला महोत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य का प्रतिनिधित्व
करेंगे।