144 शीशी नशीली कप सीरप बेचते दो गिरफ्तार:

post


रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने संतोषी नगर के पास अवैध रूप से नशीली कप सीरप
बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 144 सील बंद
शीशियां भी बरामद की हैं।
सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि
थाना टिकारापारा इलाके के संतोषी नगर के पास 2 व्यक्ति अवैध तरीके से
प्रतिबंधित नशीली सिरप की बिक्री कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन एवं सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू के
नेतृत्व में सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर
घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने
अपना नाम असीम उर्फ गुड्डन एवं अनिरूद्ध कामड़े बताया।


पुलिस ने जब उनके
पास रखे झोले की तलाशी ली तो प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा हुआ था जिस पर टीम
द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या
अन्य किसी प्रकार की कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा लगातार
गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया तथा नशीली सिरप
बिक्री करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार का
कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
उनकेे कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 144 शीशी नशीली सिरप जप्त कर आरोपियों
के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 506/20 धारा 21बी
एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर
उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।




रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने संतोषी नगर के पास अवैध रूप से नशीली कप सीरप
बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 144 सील बंद
शीशियां भी बरामद की हैं।
सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि
थाना टिकारापारा इलाके के संतोषी नगर के पास 2 व्यक्ति अवैध तरीके से
प्रतिबंधित नशीली सिरप की बिक्री कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन एवं सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू के
नेतृत्व में सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर
घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने
अपना नाम असीम उर्फ गुड्डन एवं अनिरूद्ध कामड़े बताया।


पुलिस ने जब उनके
पास रखे झोले की तलाशी ली तो प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा हुआ था जिस पर टीम
द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या
अन्य किसी प्रकार की कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा लगातार
गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया तथा नशीली सिरप
बिक्री करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार का
कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
उनकेे कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 144 शीशी नशीली सिरप जप्त कर आरोपियों
के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 506/20 धारा 21बी
एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर
उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!