खबरीलाल का सवाल :: कुइन्स क्लब ने लॉक डाउन में किस कानून के तहत पार्टी करने का इजाजत दिया, कानून कसे शिकंजा। ऐसी पेट्रोलिंग की क्या जरूरत जहां वीआईपी रोड पर lockdown में हो बर्थडे पार्टी और चले गोलियां ?:

post

रायपुर पुलिस पर उठता सवाल। ऐसी क्या पेट्रिलिंग जहां पुलिस को खबर नहीं कि वीआईपी रोड स्थित कुइन्स क्लब में चल रही है बर्थडे पार्टी और निगल रहे हैं शराब। सभी नियम क्या मध्यमवर्गीय और निम्न तबके के लोगों के लिए है ? बड़े घरों के बिगड़ैल संतानों के लिए क्या कोई नियम नहीं है।

27 सितम्बर 2020 को भिलाई से कुछ युवतियां बर्थडे पार्टी मनाने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कुइन्स क्लब पहुंचे जहां रायपुर के युवक यानी उनके दोस्तों को भी बुलाया गया था। केक कटी, शराब का दौर चला और कुछ विवाद पर लाइसेंसि पिस्तौल से चली गोली। इससे ये सवाल उठता है कि पुलिस क्या पेट्रोलिंग कर रही है ? इनका इंटेलिजेंस फेल ही चुका है ? दूसरी महत्त्वपूर्ण बात है कि - कुइन्स क्लब के प्रबंधक , मालिक ने लॉक डाउन में किस कानून के तहत होटल में पार्टी आयोजित करने की इजाजत दिए ?


रायपुर पुलिस पर उठता सवाल। ऐसी क्या पेट्रिलिंग जहां पुलिस को खबर नहीं कि वीआईपी रोड स्थित कुइन्स क्लब में चल रही है बर्थडे पार्टी और निगल रहे हैं शराब। सभी नियम क्या मध्यमवर्गीय और निम्न तबके के लोगों के लिए है ? बड़े घरों के बिगड़ैल संतानों के लिए क्या कोई नियम नहीं है।

27 सितम्बर 2020 को भिलाई से कुछ युवतियां बर्थडे पार्टी मनाने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कुइन्स क्लब पहुंचे जहां रायपुर के युवक यानी उनके दोस्तों को भी बुलाया गया था। केक कटी, शराब का दौर चला और कुछ विवाद पर लाइसेंसि पिस्तौल से चली गोली। इससे ये सवाल उठता है कि पुलिस क्या पेट्रोलिंग कर रही है ? इनका इंटेलिजेंस फेल ही चुका है ? दूसरी महत्त्वपूर्ण बात है कि - कुइन्स क्लब के प्रबंधक , मालिक ने लॉक डाउन में किस कानून के तहत होटल में पार्टी आयोजित करने की इजाजत दिए ?


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!