इस 1 उपाय से बालों को सफेद होने से बचा सकती हैं आप :

post

अपने सफेद बालों को दोबार काला करने के लिए रेखा ने बालों को कलर करना
शुरू किया, मगर इससे और भी बाल सफेद होने लगे। रेखा जैसी समस्‍या से और भी
कई महिलाएं जूझ रही हैं। 


समय से पहले बालों का सफेद होना कई बातों पर निर्भर करता है। सफेद बालों
को दोबारा से काला भी नहीं किया जा सकता है, मगर बालों को सफेद होने से
जरूर रोका जा सकता है। 


इसके लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ भी एक घरेलू नुस्‍खा बता रही हैं।
अगर आपके बाद भी वक्‍त से पहले सफेद हो रहे हैं तो इस आसान घरेलू नुस्‍खे
को जरूर अपना कर देखें। 


Kale Balon Ke Liye Upay Hindi


सामग्री


  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल के फूल का पाउडर 
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी  पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच रीठा पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवले का पाउडर 
  • 1 छोटा चम्‍मच शिकाकाई पाउडर 
  • ।/4 कप चाय का पानी 


black hair colour hindi

विधि 


  • आप गुड़हल के फूल का पाउडर घर पर भी तैयार कर सकती हैं और बाजार में
    भी आपको यह मिल जाएगा। आप गुड़हल के फूल और पत्‍ती दोनों को सुखा कर घर में
    पाउडर तैयार कर सकती हैं। 
  • इस पाउडर में आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर मिक्‍स करें। फिर आप सरसों
    का तेल और चाय का पानी डालें और पेस्‍ट तैयार करें। बाजार में आपको यह सभी
    पाउडर बने बनाएं बाजार में मिल जाएंगे। 
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और यदि बच जाए तो आप इसे लेंथ
    में भी लगा सकती हैं। अब आपको बालों में इस मिश्रण को 30 मिनट से लेकर 1
    घंटे तक लगा कर रखना है और फिर बालों की हल्‍की मसाज करनी हैं। 
  • इसके बाद आप इस होममेड हेयर पैक को रिमूव करने के लिए बालों को पानी
    से वॉश कर लें। हेयर पैक को पूरी  तरह से सुखाएं नहीं। ऐसा करने पर इसे
    बालों से निकालने में दिक्‍कत होगी। 
  • इसके बाद आप दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं और हफ्ते
    में एक बार इस रेमेडी को दोहरा कर बालों को सफेद होने से रोक सकती हैं। 
  • पूनम जी कहती हैं, 'स्‍कैल्‍प ऑयली है तो आप सरसों के तेल की जगह
    बादाम का तेल मिक्‍स करना चाहिए। आप चाहें तो कलौंजी का तेल भी इस होममेड
    पैक में मिक्‍स कर सकती हैं।' 

गुड़हल के फूल का होममेड हेयर पैक और उसके फायदे 



गुड़हल के फूल का होममेड हेयर पैक लगाने से आपके बालों को प्रोटीन की
उचित मात्रा मिलती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। सबसे ज्‍यादा प्रोटीन
गुड़हल के फूल की पत्तियों में होता है। 


अगर आप इस हेयर पैक में आंवला, रीठा और शीकाकाई मिक्‍स कर रही हैं, तो
इससे भी आपके बालों का सफेद होना कम होगा क्‍योंकि इसमें विटामिन-सी के साथ
मेलेनिन प्रोडक्‍शन को बनने की क्षमता होती है, जो बालों का काला बनाए
रखता है। 


बालों में सरसों का तेल लगाना भी फायदेमंद होता है क्‍योंकि इस तेल में
भी मेलेनिन होता है। मगर यह तेल बहुत तेज होता है और सेंसिटिव स्किन को
नुकसान भी पहुंचा सकता है, इसलिए एक्‍सपर्ट की सलाह पर ही आप इसका
इस्‍तेमाल करें। 


नोट- जो बाल पहले से सफेद हैं, उन्हें दोबारा काला कर पाने की क्षमता इस
घरेलू नुस्खे में नहीं है। मगर आप इसके प्रयोग से और अधिक बालों में सफेदी
आने से रोक सकती हैं। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से आपको रिजल्‍ट भले ही
नजर न आए, मगर लगातार इसके प्रयोग से अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को जरूर
मिलेंगे।


अपने सफेद बालों को दोबार काला करने के लिए रेखा ने बालों को कलर करना
शुरू किया, मगर इससे और भी बाल सफेद होने लगे। रेखा जैसी समस्‍या से और भी
कई महिलाएं जूझ रही हैं। 


समय से पहले बालों का सफेद होना कई बातों पर निर्भर करता है। सफेद बालों
को दोबारा से काला भी नहीं किया जा सकता है, मगर बालों को सफेद होने से
जरूर रोका जा सकता है। 


इसके लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ भी एक घरेलू नुस्‍खा बता रही हैं।
अगर आपके बाद भी वक्‍त से पहले सफेद हो रहे हैं तो इस आसान घरेलू नुस्‍खे
को जरूर अपना कर देखें। 


Kale Balon Ke Liye Upay Hindi


सामग्री


  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल के फूल का पाउडर 
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी  पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच रीठा पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवले का पाउडर 
  • 1 छोटा चम्‍मच शिकाकाई पाउडर 
  • ।/4 कप चाय का पानी 


black hair colour hindi

विधि 


  • आप गुड़हल के फूल का पाउडर घर पर भी तैयार कर सकती हैं और बाजार में
    भी आपको यह मिल जाएगा। आप गुड़हल के फूल और पत्‍ती दोनों को सुखा कर घर में
    पाउडर तैयार कर सकती हैं। 
  • इस पाउडर में आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर मिक्‍स करें। फिर आप सरसों
    का तेल और चाय का पानी डालें और पेस्‍ट तैयार करें। बाजार में आपको यह सभी
    पाउडर बने बनाएं बाजार में मिल जाएंगे। 
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और यदि बच जाए तो आप इसे लेंथ
    में भी लगा सकती हैं। अब आपको बालों में इस मिश्रण को 30 मिनट से लेकर 1
    घंटे तक लगा कर रखना है और फिर बालों की हल्‍की मसाज करनी हैं। 
  • इसके बाद आप इस होममेड हेयर पैक को रिमूव करने के लिए बालों को पानी
    से वॉश कर लें। हेयर पैक को पूरी  तरह से सुखाएं नहीं। ऐसा करने पर इसे
    बालों से निकालने में दिक्‍कत होगी। 
  • इसके बाद आप दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं और हफ्ते
    में एक बार इस रेमेडी को दोहरा कर बालों को सफेद होने से रोक सकती हैं। 
  • पूनम जी कहती हैं, 'स्‍कैल्‍प ऑयली है तो आप सरसों के तेल की जगह
    बादाम का तेल मिक्‍स करना चाहिए। आप चाहें तो कलौंजी का तेल भी इस होममेड
    पैक में मिक्‍स कर सकती हैं।' 

गुड़हल के फूल का होममेड हेयर पैक और उसके फायदे 



गुड़हल के फूल का होममेड हेयर पैक लगाने से आपके बालों को प्रोटीन की
उचित मात्रा मिलती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। सबसे ज्‍यादा प्रोटीन
गुड़हल के फूल की पत्तियों में होता है। 


अगर आप इस हेयर पैक में आंवला, रीठा और शीकाकाई मिक्‍स कर रही हैं, तो
इससे भी आपके बालों का सफेद होना कम होगा क्‍योंकि इसमें विटामिन-सी के साथ
मेलेनिन प्रोडक्‍शन को बनने की क्षमता होती है, जो बालों का काला बनाए
रखता है। 


बालों में सरसों का तेल लगाना भी फायदेमंद होता है क्‍योंकि इस तेल में
भी मेलेनिन होता है। मगर यह तेल बहुत तेज होता है और सेंसिटिव स्किन को
नुकसान भी पहुंचा सकता है, इसलिए एक्‍सपर्ट की सलाह पर ही आप इसका
इस्‍तेमाल करें। 


नोट- जो बाल पहले से सफेद हैं, उन्हें दोबारा काला कर पाने की क्षमता इस
घरेलू नुस्खे में नहीं है। मगर आप इसके प्रयोग से और अधिक बालों में सफेदी
आने से रोक सकती हैं। पहली बार इसका इस्तेमाल करने से आपको रिजल्‍ट भले ही
नजर न आए, मगर लगातार इसके प्रयोग से अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को जरूर
मिलेंगे।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!