चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा:

post

नवरात्रि का महापर्व शक्ति आराधना का पर्व होता है. इसमें भगवती दुर्गा
की अलग-अलग स्वरूपों में प्रतिदिन पूजा होती है. बहुत से व्रती पूरे नौ
दिनों तक उपवास रखते हैं. कोई कोई तीन दिन, छह दिन अलग अलग सुविधा के
अनुसार व्रत रखकर माता भगवती की आराधना करते हैं. इस बार 9 अप्रैल 2024 से
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जो कि 17 अप्रैल तक रहेगी. छत्तीसगढ़
में कई सिद्धिपीठ हैं, इन शक्तिपीठ के साथ कई देवी मंदिरों में अखंड ज्योत
जलाई जाती है. उसी तरह कई लोग अपने घर में ज्योति कलश स्थापित कर पूजा
आराधना करते हैं.



चैत्र नवरात्र में साधना उपासना को विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि
सनातन धर्म के अहम त्योहारों में से एक है, जिसका सभी को इंतज़ार रहता है.
इस दौरान ज़्यादातर लोग व्रत भी रखते हैं. लेकिन व्रत के दौरान छोटी छोटी
गलतियां भी कर लेते हैं. ऐसी कौन कौन सी गलतियां है जिसे नहीं करनी चाहिए
हम आपको बताने वाले हैं. ताकि आप इस नवरात्रि पर्व पर उपवास रखकर दुर्गा
माता को प्रसन्न कर सकते हैं.



उपवास के दौरान मांस नहीं खाएं

पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि अगर कोई साधक नवरात्रि व्रत रख रहे हैं, तो
उन्हें नौ दिन नवरात्रि उपवास के दरमियान दैनिक दिनचर्या में करने वाली
बहुत सारी चीजों को नहीं करना चाहिए. जैसे कि झूठ बोलना, जानबूझकर ऐसा कोई
बात करना जिससे किसी का मन प्रभावित हो, दुखी हो, अन्य दिनों में अगर मांस
खाते हैं तो नवरात्रि के उपवास के दौरान मांस नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा
मदिरा पान नहीं करना चाहिए, किसी भी तरह की ऐसी कोई काम नहीं करनी चाहिए
जिससे सामने वाले को कष्ट और दुख लगे.

उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों में बताया गया कि चार वेद, छह शास्त्र
में बात मिली है. दोय, दुख दिने दुख होत है सुख दिने सुख होय, इस नवरात्रि
पर्व पर अगर आप उपवास रहकर भगवती मां दुर्गा की पूजा आराधना करना चाहते हैं
तो भूलकर इन गलतियों को नहीं करना चाहिए. बहुत सारी अच्छाईयां है उसका
पालन करना चाहिए. ब्रम्हचर्य का पालन, कम भोजन करते हुए तथा अपने ईष्ट के
प्रति सानिध्य रख कर नवरात्रि व्रत करना चाहिए.


नवरात्रि का महापर्व शक्ति आराधना का पर्व होता है. इसमें भगवती दुर्गा
की अलग-अलग स्वरूपों में प्रतिदिन पूजा होती है. बहुत से व्रती पूरे नौ
दिनों तक उपवास रखते हैं. कोई कोई तीन दिन, छह दिन अलग अलग सुविधा के
अनुसार व्रत रखकर माता भगवती की आराधना करते हैं. इस बार 9 अप्रैल 2024 से
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जो कि 17 अप्रैल तक रहेगी. छत्तीसगढ़
में कई सिद्धिपीठ हैं, इन शक्तिपीठ के साथ कई देवी मंदिरों में अखंड ज्योत
जलाई जाती है. उसी तरह कई लोग अपने घर में ज्योति कलश स्थापित कर पूजा
आराधना करते हैं.



चैत्र नवरात्र में साधना उपासना को विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि
सनातन धर्म के अहम त्योहारों में से एक है, जिसका सभी को इंतज़ार रहता है.
इस दौरान ज़्यादातर लोग व्रत भी रखते हैं. लेकिन व्रत के दौरान छोटी छोटी
गलतियां भी कर लेते हैं. ऐसी कौन कौन सी गलतियां है जिसे नहीं करनी चाहिए
हम आपको बताने वाले हैं. ताकि आप इस नवरात्रि पर्व पर उपवास रखकर दुर्गा
माता को प्रसन्न कर सकते हैं.



उपवास के दौरान मांस नहीं खाएं

पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि अगर कोई साधक नवरात्रि व्रत रख रहे हैं, तो
उन्हें नौ दिन नवरात्रि उपवास के दरमियान दैनिक दिनचर्या में करने वाली
बहुत सारी चीजों को नहीं करना चाहिए. जैसे कि झूठ बोलना, जानबूझकर ऐसा कोई
बात करना जिससे किसी का मन प्रभावित हो, दुखी हो, अन्य दिनों में अगर मांस
खाते हैं तो नवरात्रि के उपवास के दौरान मांस नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा
मदिरा पान नहीं करना चाहिए, किसी भी तरह की ऐसी कोई काम नहीं करनी चाहिए
जिससे सामने वाले को कष्ट और दुख लगे.

उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों में बताया गया कि चार वेद, छह शास्त्र
में बात मिली है. दोय, दुख दिने दुख होत है सुख दिने सुख होय, इस नवरात्रि
पर्व पर अगर आप उपवास रहकर भगवती मां दुर्गा की पूजा आराधना करना चाहते हैं
तो भूलकर इन गलतियों को नहीं करना चाहिए. बहुत सारी अच्छाईयां है उसका
पालन करना चाहिए. ब्रम्हचर्य का पालन, कम भोजन करते हुए तथा अपने ईष्ट के
प्रति सानिध्य रख कर नवरात्रि व्रत करना चाहिए.


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!