Breaking News

शॉपिंग मॉल में सिपाही की करतूत ने खाकी को कर दिया बदनाम :

post

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक मॉल में शॉपिंग करने गए सिपाही आदेश कुमार
की जमकर धुनाई कर दी गई। दरअसल, सिपाही ने मॉल के ट्रायल रूम में जाकर
वर्दी के नीचे एक नहीं बल्कि तीन शर्ट पहन ली। लेकिन जब वह मॉल से बाहर
निकलने लगा तब उसकी चोरी पकड़ी गई। फिर क्या था, लोगों ने सिपाही की जमकर
पिटाई कर दी। साथ ही तत्काल पुलिस को सूचना दी।


गुरुवार शाम सोशल मीडिया
पर वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया। यह घटना 21 फरवरी की बताई जा रही
है। गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात सिपाही आदेश कुमार हुसैनगंज स्थित वी
मार्ट शॉपिंग मॉल गया था। उसने ट्रायल रूम में तीन शर्टें एक के ऊपर एक
पहनीं और उनके ऊपर वर्दी पहनकर बाहर निकलने लगा। चूंकि, हर शर्ट में बारकोड
लगा हुआ था इसलिए मॉल से बाहर निकलते ही मेटल डिटेक्टर ने अलार्म बजा
दिया। मॉल की सिक्योरिटी ने सिपाही को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो वर्दी के
अंदर तीन नई शर्ट पहनी हुई मिल गईं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मॉल
प्रबंधन के लोगों ने सिपाही को घेर लिया। सिपाही की वर्दी उतरवा कर उसकी
पिटाई करते हुए वीडियो बना लिया।
डीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा और
एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने मामले की जांच की तो पूरी कहानी सामने
आई। हालांकि, सिपाही ने अपनी गलती मानते हुए शर्ट की कीमत का भुगतान कर
दिया था। मॉल संचालक ने भी भुगतान होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिपाही
ने सभी शर्ट की कीमत दे दी थी इसलिए उन्होंने कोई शिकायत नहीं की।
हालांकि, पुलिस कमिश्नर सिपाही की इस करतूत से खासे नाराज हैं। महकमे को
छवि धूमिल करने वाली इस करतूत पर उन्होंने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है।



लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक मॉल में शॉपिंग करने गए सिपाही आदेश कुमार
की जमकर धुनाई कर दी गई। दरअसल, सिपाही ने मॉल के ट्रायल रूम में जाकर
वर्दी के नीचे एक नहीं बल्कि तीन शर्ट पहन ली। लेकिन जब वह मॉल से बाहर
निकलने लगा तब उसकी चोरी पकड़ी गई। फिर क्या था, लोगों ने सिपाही की जमकर
पिटाई कर दी। साथ ही तत्काल पुलिस को सूचना दी।


गुरुवार शाम सोशल मीडिया
पर वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया। यह घटना 21 फरवरी की बताई जा रही
है। गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात सिपाही आदेश कुमार हुसैनगंज स्थित वी
मार्ट शॉपिंग मॉल गया था। उसने ट्रायल रूम में तीन शर्टें एक के ऊपर एक
पहनीं और उनके ऊपर वर्दी पहनकर बाहर निकलने लगा। चूंकि, हर शर्ट में बारकोड
लगा हुआ था इसलिए मॉल से बाहर निकलते ही मेटल डिटेक्टर ने अलार्म बजा
दिया। मॉल की सिक्योरिटी ने सिपाही को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो वर्दी के
अंदर तीन नई शर्ट पहनी हुई मिल गईं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मॉल
प्रबंधन के लोगों ने सिपाही को घेर लिया। सिपाही की वर्दी उतरवा कर उसकी
पिटाई करते हुए वीडियो बना लिया।
डीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा और
एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने मामले की जांच की तो पूरी कहानी सामने
आई। हालांकि, सिपाही ने अपनी गलती मानते हुए शर्ट की कीमत का भुगतान कर
दिया था। मॉल संचालक ने भी भुगतान होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिपाही
ने सभी शर्ट की कीमत दे दी थी इसलिए उन्होंने कोई शिकायत नहीं की।
हालांकि, पुलिस कमिश्नर सिपाही की इस करतूत से खासे नाराज हैं। महकमे को
छवि धूमिल करने वाली इस करतूत पर उन्होंने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है।



शयद आपको भी ये अच्छा लगे!