रायपुर । मध्य प्रदेश की
राजधानी भोपाल के अस्तपाल में हुए अग्निकांड को लेकर रायपुर जिला प्रशासन
सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन रायपुर ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले
चिकित्सालय भवनों, अस्पतालों और बहुमंजिला रहवासी इमारतों में अग्नि
सुरक्षा मानकों का कितना पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए
प्रत्येक जोन में अलग-अलग टीम गठित की है। टीम राजधानी में संचालित
अस्पतालों की जांच करेगी।
अग्नि सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कितने प्रशिक्षित व्यक्तियों
को रखा गया है अथवा कितने लोगों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है। (नाम सहित
उपलब्ध कराना है)
जोन-1 एक अंतर्गत करीब तीन अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जांच का
जिम्मा जगन्न्ाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर और जोन आयुक्त कृष्णा खटिक के
नेतृत्व में टीम गठित की गई है।
कलेक्टर मुकेश कोठारी, और जोन आयुक्त विनय मिश्रा की टीम जांच करेगी।
जोन-3 के अंतर्गत कुल 21 अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जांच
डिप्टी कलेक्टर डा. दिप्ती वर्मा और जोन आयुक्त आरके डोंगरे की टीम।
जोन-4के अंतर्गत कुल 26 अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जाच संयुक्त
कलेक्टर देवेन्द्र पटेल और जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी की टीम जांच करेगी।
जोन-6 के अंतर्गत कुल 12 अस्पताल हैं। इन अस्पतालों की जांच का जिम्मा
डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा, और जोन आयुक्त विनोद पाण्डेय की टीम
करेगी।
इन अस्पतालों की जांच संयुक्त कलेक्टर निधी साहू और जोन आयुक्त महेन्द्र
पाठक की टीम करेगी।
जोन-10 में 22 अस्पताल संचालित है। इनकी जांच का जिम्मा संयुक्त कलेक्टर
यूएस अग्रवाल और जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया को सौंपी गई है।
रायपुर । मध्य प्रदेश की
राजधानी भोपाल के अस्तपाल में हुए अग्निकांड को लेकर रायपुर जिला प्रशासन
सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन रायपुर ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले
चिकित्सालय भवनों, अस्पतालों और बहुमंजिला रहवासी इमारतों में अग्नि
सुरक्षा मानकों का कितना पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए
प्रत्येक जोन में अलग-अलग टीम गठित की है। टीम राजधानी में संचालित
अस्पतालों की जांच करेगी।
अग्नि सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा कितने प्रशिक्षित व्यक्तियों
को रखा गया है अथवा कितने लोगों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है। (नाम सहित
उपलब्ध कराना है)
जोन-1 एक अंतर्गत करीब तीन अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जांच का
जिम्मा जगन्न्ाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर और जोन आयुक्त कृष्णा खटिक के
नेतृत्व में टीम गठित की गई है।
कलेक्टर मुकेश कोठारी, और जोन आयुक्त विनय मिश्रा की टीम जांच करेगी।
जोन-3 के अंतर्गत कुल 21 अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जांच
डिप्टी कलेक्टर डा. दिप्ती वर्मा और जोन आयुक्त आरके डोंगरे की टीम।
जोन-4के अंतर्गत कुल 26 अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों की जाच संयुक्त
कलेक्टर देवेन्द्र पटेल और जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी की टीम जांच करेगी।
जोन-6 के अंतर्गत कुल 12 अस्पताल हैं। इन अस्पतालों की जांच का जिम्मा
डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा, और जोन आयुक्त विनोद पाण्डेय की टीम
करेगी।
इन अस्पतालों की जांच संयुक्त कलेक्टर निधी साहू और जोन आयुक्त महेन्द्र
पाठक की टीम करेगी।
जोन-10 में 22 अस्पताल संचालित है। इनकी जांच का जिम्मा संयुक्त कलेक्टर
यूएस अग्रवाल और जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया को सौंपी गई है।