विधानसभा सत्र :: कृषि कार्यों के लिए 50293 पम्प कनेक्शन लंबित । किसानों को पम्प कनेक्शन नही मिल पा रहा है - बृजमोहन अग्रवाल :

post

रायपुर / 8 मार्च / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि कामों के लिए विद्युत कनेक्शन का मामला विधानसभा में उठाते हुए जानना चाहा कि प्रदेश में किसानों को किस किस योजना के तहत कृषि कार्य पंप कनेक्शन हेतु विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है वर्ष 2019 - 20 , 20 - 21, 21 - 22  में  8 फरवरी तक किन-किन योजनाओं के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं  । प्राप्त आवेदनों में  से कितने आवेदनों के निराकरण किया गया कितने आवेदन लंबित है । जिलेवार जानकारी दें ।


सौर सुजला योजना के तहत  कितने आवेदन प्राप्त हुए। कितने स्वीकृत किए गए हैं जिला बार जानकारी दें

मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि किसानों को कृषि पंजीकरण योजना बस्तर दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण योजना एवं गुप्ता द्वारा संपूर्ण राज्य में खनिज योजना के तहत कृषि कार्य पंप हेतु विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। वित्त वर्ष 1920 में 38714 20 21 में 27339 2021  में अब तक 22212 आवेदन प्राप्त हुआ है । कुल 88265 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमे 37972 आवेदन के कार्य पूर्ण हुए है । सौर सुजला  योजना में 67248  आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे 53375 आवेदन स्वीकृत किये गए है ।


श्री अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को कृषि पम्प के कनेक्शन नही मिल पा रहा है ।






रायपुर / 8 मार्च / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि कामों के लिए विद्युत कनेक्शन का मामला विधानसभा में उठाते हुए जानना चाहा कि प्रदेश में किसानों को किस किस योजना के तहत कृषि कार्य पंप कनेक्शन हेतु विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है वर्ष 2019 - 20 , 20 - 21, 21 - 22  में  8 फरवरी तक किन-किन योजनाओं के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं  । प्राप्त आवेदनों में  से कितने आवेदनों के निराकरण किया गया कितने आवेदन लंबित है । जिलेवार जानकारी दें ।


सौर सुजला योजना के तहत  कितने आवेदन प्राप्त हुए। कितने स्वीकृत किए गए हैं जिला बार जानकारी दें

मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि किसानों को कृषि पंजीकरण योजना बस्तर दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण योजना एवं गुप्ता द्वारा संपूर्ण राज्य में खनिज योजना के तहत कृषि कार्य पंप हेतु विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। वित्त वर्ष 1920 में 38714 20 21 में 27339 2021  में अब तक 22212 आवेदन प्राप्त हुआ है । कुल 88265 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमे 37972 आवेदन के कार्य पूर्ण हुए है । सौर सुजला  योजना में 67248  आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे 53375 आवेदन स्वीकृत किये गए है ।


श्री अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को कृषि पम्प के कनेक्शन नही मिल पा रहा है ।






...
...
...
...
...
...
...
...