छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन,
नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 3-78/2021/गृह - दो दिनांक
04.03.2022 के परिप्रेक्ष्य में रायपुर जिले में श्री अभिषेक माहेश्वरी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध रायपुर के नेतृत्व में ‘‘एण्टी क्राईम एवं
सायबर यूनिट‘‘ (ACCU) का गठन किया गया है, जिसमें क्रमशः 04 विंग सायबर
यूनिट, मोबाईल/डाटाबेस यूनिट, नारकोटिक्स यूनिट तथा प्राॅपटी आॅफेंस एण्ड
हीनियस आॅफेंस काम करेगी।
यूनिट - इस यूनिट में कुल 15 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य थानों
को अपराधों में सी.डी.आर., लोकेशन, मोबाईल डाटाबेस संबंधी जानकारी देने के
साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी प्रदाय करना तथा थानों में दर्ज अपराधों के
निकाल में सहयोग करना रहेगा।
यूनिट - इस यूनिट में कुल 09 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य तरीका
वारदात के आधार पर संगठित/बाहरी गिरोह को चिन्हांकित कर आरोपियों को पकड़ना
तथा आरोपियों की संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों का डाटाबेस
तैयार करना होगा।
यूनिट - यह 06 सदस्यीय अधि./कर्म. की यूनिट है, जिनका मुख्य कार्य
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री, मादक पदार्थ
गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने
वाले मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना रहेगा।
आॅफेंस एण्ड हीनियस आॅफेंस - इस यूनिट में 33 अधि./कर्म. कार्य करेंगे।
जिनका मुख्य कार्य संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती तथा शरीर
संबंधी अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास व चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने
के साथ ही अन्य प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाना व आरोपियों को पकड़ना
होगा।
शासन, गृह (पुलिस) विभाग के आदेशानुसार रायपुर में ‘‘एण्टी क्राईम एवं
सायबर यूनिट‘‘ (ACCU) का गठन किया गया है, ताकि पुलिसिंग को और मजबूत व
सुदृढ़ बनाते हुए अपराधियों को त्वरित पकड़ने के साथ ही अपराधों पर भी अंकुश
लगाया जा सके। इसके साथ ही यूनिट में भविष्य में अन्य अधि./कर्म. की पदस्थापना की जाएगी तथा इस यूनिट को और अधिक सक्षम व सुदृढ़ किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन,
नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 3-78/2021/गृह - दो दिनांक
04.03.2022 के परिप्रेक्ष्य में रायपुर जिले में श्री अभिषेक माहेश्वरी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध रायपुर के नेतृत्व में ‘‘एण्टी क्राईम एवं
सायबर यूनिट‘‘ (ACCU) का गठन किया गया है, जिसमें क्रमशः 04 विंग सायबर
यूनिट, मोबाईल/डाटाबेस यूनिट, नारकोटिक्स यूनिट तथा प्राॅपटी आॅफेंस एण्ड
हीनियस आॅफेंस काम करेगी।
यूनिट - इस यूनिट में कुल 15 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य थानों
को अपराधों में सी.डी.आर., लोकेशन, मोबाईल डाटाबेस संबंधी जानकारी देने के
साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी प्रदाय करना तथा थानों में दर्ज अपराधों के
निकाल में सहयोग करना रहेगा।
यूनिट - इस यूनिट में कुल 09 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य तरीका
वारदात के आधार पर संगठित/बाहरी गिरोह को चिन्हांकित कर आरोपियों को पकड़ना
तथा आरोपियों की संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों का डाटाबेस
तैयार करना होगा।
यूनिट - यह 06 सदस्यीय अधि./कर्म. की यूनिट है, जिनका मुख्य कार्य
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री, मादक पदार्थ
गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने
वाले मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना रहेगा।
आॅफेंस एण्ड हीनियस आॅफेंस - इस यूनिट में 33 अधि./कर्म. कार्य करेंगे।
जिनका मुख्य कार्य संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती तथा शरीर
संबंधी अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास व चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने
के साथ ही अन्य प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाना व आरोपियों को पकड़ना
होगा।
शासन, गृह (पुलिस) विभाग के आदेशानुसार रायपुर में ‘‘एण्टी क्राईम एवं
सायबर यूनिट‘‘ (ACCU) का गठन किया गया है, ताकि पुलिसिंग को और मजबूत व
सुदृढ़ बनाते हुए अपराधियों को त्वरित पकड़ने के साथ ही अपराधों पर भी अंकुश
लगाया जा सके। इसके साथ ही यूनिट में भविष्य में अन्य अधि./कर्म. की पदस्थापना की जाएगी तथा इस यूनिट को और अधिक सक्षम व सुदृढ़ किया जाएगा।