जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल कोरिया
कोरिया/पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सोनहत के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी राम कुमार विश्वकर्मा आ. महेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर को एक टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 29 एसी 5238 के साथ पकड़ा गया जिस मैं 21 नग लंबाई करीब 8 फीट चौड़ाई 6 इंच मोटाई 4 इंच की इमारती लकड़ी का बना चौखट कीमती करीब ₹16800 एवं टाटा मैजिक गाड़ी कीमती करीब ₹400000 आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत शिव कुमार यादव , प्रधान आर. 09 संतोष सिंह , आर. बलदेव सिंह , आर. तुसत पाटले , सैनिक महिपाल रजवाड़े एवं रामचंद्र रजवाड़े की विशेष भूमिका थी।
जिला ब्यूरो श्रीकांत जायसवाल कोरिया
कोरिया/पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सोनहत के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी राम कुमार विश्वकर्मा आ. महेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर को एक टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 29 एसी 5238 के साथ पकड़ा गया जिस मैं 21 नग लंबाई करीब 8 फीट चौड़ाई 6 इंच मोटाई 4 इंच की इमारती लकड़ी का बना चौखट कीमती करीब ₹16800 एवं टाटा मैजिक गाड़ी कीमती करीब ₹400000 आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत शिव कुमार यादव , प्रधान आर. 09 संतोष सिंह , आर. बलदेव सिंह , आर. तुसत पाटले , सैनिक महिपाल रजवाड़े एवं रामचंद्र रजवाड़े की विशेष भूमिका थी।