नई दिल्ली। Mini AC एक ऐसा प्रोडक्ट है जो गर्मियों के
मौसम में आपके बेहद काम आ सकता है। मौसम बदल रहा है और लोग धीर-धीरे घरों
में पंखे-कूलर को चलाना शुरू कर रहे हैं। कई लोग तो कूलर भी खरीद रहे हैं।
आज हम आपको एक एयर कूलर की जानकारी दे रहे हैं जो बेहद कम कीमत में आता है।
इसे आप उठाकर कहीं भी रख सकते हैं। बता दें कि ई- कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर
सस्ते और पोर्टेबल AC मौजूद हैं जिन्हें आप कहीं भी रख सकते हैं और अपने
साथ उठाकर भी ले जा सकते हैं। इन्हें आप अपने टेबल, बैड या डाइनिंग रूम
कहीं भी रख सकते हैं। इससे AC के मुकाबले बिजली का बिल भी बहुत कम आता है।
साथ ही यह इनवर्टर से भी चल सकता है।
यूएसबी केबल से होगा स्टार्ट:
इस
AC को बड़ी ही आसानी से यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं। कूलिंग रेंज
की बात करें तो यह छोटे स्पेस को जल्दी और बढ़िया कूल कर देता है। इसमें
लो, मिडिल और हाई स्पीड का विकल्प दिया गया है। सिर्फ कमरा ठंडा ही नहीं
करता है बल्कि यह ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का काम भी करता है। इसकी कीमत
भी बहुत कम होती है। बस यूं कह लीजिए कि इनकी कीमत पंखे की कीमत की तरह
होती है। तो चलिए आपको इस पोर्टेबल AC के बारे में बता दें।
यह
3 इन 1 काम करता है। इसमें 3 स्पीड मोड हैं और इसे आप कहीं भी रख सकते
हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर दुकान में कहीं भी रख पाएंगे। यह ठंडी हवा देता
है और इसमें बिजली का खर्च भी ज्यादा नहीं आता है। इसे मोबाइल फोन के
चार्जर या फिर पावर बैंक की मदद से भी चला पाएंगे। इसकी कीमत 999 रुपये है।
इसे
Amazon से 419 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ईजी-फिल वॉटर टैंक है जो 8
घंटे तक चल सकता है। यह ईको-फ्रेंडली है। इसमें आप ठंडा पानी भी भर सकते
हैं। इसमें 3 फंक्शन हैं जिसमें कूल, ह्यूमिडिफाइज और प्यूरिफाई शामिल है।
इसमें बिल्ट-इन एलईडी लाइट दी गई है जो आप अपने मूड के हिसाब से बदल सकते
हैं। इसमें यूटीलाइजिंग एवापोरेटिव तकनीक दी गई है जो गर्म हवा को ठंडी हवा
में बदल देती है।
नई दिल्ली। Mini AC एक ऐसा प्रोडक्ट है जो गर्मियों के
मौसम में आपके बेहद काम आ सकता है। मौसम बदल रहा है और लोग धीर-धीरे घरों
में पंखे-कूलर को चलाना शुरू कर रहे हैं। कई लोग तो कूलर भी खरीद रहे हैं।
आज हम आपको एक एयर कूलर की जानकारी दे रहे हैं जो बेहद कम कीमत में आता है।
इसे आप उठाकर कहीं भी रख सकते हैं। बता दें कि ई- कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर
सस्ते और पोर्टेबल AC मौजूद हैं जिन्हें आप कहीं भी रख सकते हैं और अपने
साथ उठाकर भी ले जा सकते हैं। इन्हें आप अपने टेबल, बैड या डाइनिंग रूम
कहीं भी रख सकते हैं। इससे AC के मुकाबले बिजली का बिल भी बहुत कम आता है।
साथ ही यह इनवर्टर से भी चल सकता है।
यूएसबी केबल से होगा स्टार्ट:
इस
AC को बड़ी ही आसानी से यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं। कूलिंग रेंज
की बात करें तो यह छोटे स्पेस को जल्दी और बढ़िया कूल कर देता है। इसमें
लो, मिडिल और हाई स्पीड का विकल्प दिया गया है। सिर्फ कमरा ठंडा ही नहीं
करता है बल्कि यह ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का काम भी करता है। इसकी कीमत
भी बहुत कम होती है। बस यूं कह लीजिए कि इनकी कीमत पंखे की कीमत की तरह
होती है। तो चलिए आपको इस पोर्टेबल AC के बारे में बता दें।
यह
3 इन 1 काम करता है। इसमें 3 स्पीड मोड हैं और इसे आप कहीं भी रख सकते
हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर दुकान में कहीं भी रख पाएंगे। यह ठंडी हवा देता
है और इसमें बिजली का खर्च भी ज्यादा नहीं आता है। इसे मोबाइल फोन के
चार्जर या फिर पावर बैंक की मदद से भी चला पाएंगे। इसकी कीमत 999 रुपये है।
इसे
Amazon से 419 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ईजी-फिल वॉटर टैंक है जो 8
घंटे तक चल सकता है। यह ईको-फ्रेंडली है। इसमें आप ठंडा पानी भी भर सकते
हैं। इसमें 3 फंक्शन हैं जिसमें कूल, ह्यूमिडिफाइज और प्यूरिफाई शामिल है।
इसमें बिल्ट-इन एलईडी लाइट दी गई है जो आप अपने मूड के हिसाब से बदल सकते
हैं। इसमें यूटीलाइजिंग एवापोरेटिव तकनीक दी गई है जो गर्म हवा को ठंडी हवा
में बदल देती है।