सिंगापुर की 46 वर्षीय जेमी चुआ (Jamie Chua) सोशल मीडिया पर अपनी
लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम
पर वो अक्सर अपनी रईसी दिखाती हुई नजर आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर Jamie
Chua कभी अपने महंगे जूते-सैंडलों का शानदार कलेक्शन दिखाती हैं तो कभी
अपने लग्जरी बैग्स और ब्यूटी आइटम्स की झलक दिखलाती हैं. लोग उन्हें
'Instagram Queen' के नाम से भी बुलाते हैं.
कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि Jamie Chua के पास दुनिया में हेमीज़
बैग (Hermes Bags) का सबसे बड़ा कलेक्शन है और इस मामले में उन्होंने Kim
Kardashian और Victoria Beckham को भी पीछे छोड़ दिया है. 'डेली मेल' की
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 300 जोड़ी जूते हैं, जिसमें सबसे महंगे जूते
(Stiletto Shoes) की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से भी अधिक है.
सिंगापुर की सोशलाइट (Singaporean Socialite) जेमी के पास वैसे तो
सैकड़ों लग्जरी हैंड बैग हैं, लेकिन उनके पास एक बेहद कीमती हीरे जड़ित
Hermes का बैग भी है. जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. जेमी के
ब्यूटी आइटम्स के कलेक्शन में Dior का फेस ऑयल भी है, जिसकी कीमत 18 हजार
रुपये के करीब है.
सोशलाइट Jamie Chua के पास एक शानदार अलमारी भी है, जिसको बनवाने में
उन्होंने मोटी रकम खर्च की है. करीब 65 वर्गमीटर में फैले इस वार्डरोब में
200 से अधिक Hermes बैग, 300 जोड़ी जूते और हीरे के महंगे आभूषणों के कई
कलेक्शन मौजूद हैं. उनके पास हजारों डॉलर के सैकड़ों डिजाइनर कपड़े, जैकेट,
गाउन भी हैं. जेमी के पास सोने की कढ़ाई वाली एक पोशाक है, जिसकी कीमत 20
लाख रुपये है और इसका वजन 30 किलो है.
कौन हैं जेमी चुआ?
दो बच्चों की मां जेमी इंडोनेशिया के अरबपति बिजनेसमैन Nurdian Cuaca की
पूर्व पत्नी हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर एयर होस्टेस शुरू किया था.
Instagram पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं TikTok पर ढाई लाख
फॉलोअर्स और YouTube पर 50 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. जेमी एक सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर और Entrepreneur हैं.
सिंगापुर की 46 वर्षीय जेमी चुआ (Jamie Chua) सोशल मीडिया पर अपनी
लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम
पर वो अक्सर अपनी रईसी दिखाती हुई नजर आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर Jamie
Chua कभी अपने महंगे जूते-सैंडलों का शानदार कलेक्शन दिखाती हैं तो कभी
अपने लग्जरी बैग्स और ब्यूटी आइटम्स की झलक दिखलाती हैं. लोग उन्हें
'Instagram Queen' के नाम से भी बुलाते हैं.
कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि Jamie Chua के पास दुनिया में हेमीज़
बैग (Hermes Bags) का सबसे बड़ा कलेक्शन है और इस मामले में उन्होंने Kim
Kardashian और Victoria Beckham को भी पीछे छोड़ दिया है. 'डेली मेल' की
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 300 जोड़ी जूते हैं, जिसमें सबसे महंगे जूते
(Stiletto Shoes) की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से भी अधिक है.
सिंगापुर की सोशलाइट (Singaporean Socialite) जेमी के पास वैसे तो
सैकड़ों लग्जरी हैंड बैग हैं, लेकिन उनके पास एक बेहद कीमती हीरे जड़ित
Hermes का बैग भी है. जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. जेमी के
ब्यूटी आइटम्स के कलेक्शन में Dior का फेस ऑयल भी है, जिसकी कीमत 18 हजार
रुपये के करीब है.
सोशलाइट Jamie Chua के पास एक शानदार अलमारी भी है, जिसको बनवाने में
उन्होंने मोटी रकम खर्च की है. करीब 65 वर्गमीटर में फैले इस वार्डरोब में
200 से अधिक Hermes बैग, 300 जोड़ी जूते और हीरे के महंगे आभूषणों के कई
कलेक्शन मौजूद हैं. उनके पास हजारों डॉलर के सैकड़ों डिजाइनर कपड़े, जैकेट,
गाउन भी हैं. जेमी के पास सोने की कढ़ाई वाली एक पोशाक है, जिसकी कीमत 20
लाख रुपये है और इसका वजन 30 किलो है.
कौन हैं जेमी चुआ?
दो बच्चों की मां जेमी इंडोनेशिया के अरबपति बिजनेसमैन Nurdian Cuaca की
पूर्व पत्नी हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर एयर होस्टेस शुरू किया था.
Instagram पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं TikTok पर ढाई लाख
फॉलोअर्स और YouTube पर 50 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. जेमी एक सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर और Entrepreneur हैं.