Breaking News

News Raipur :: वज़ा एक्ज़िबिशन ने रायपुर में पहली बार बिखेरी क्लासी डिज़ाइनर वियर की छटा:

post


रायपुर में यूथ के फैशन टेस्ट को और भी बढाने के उद्देश्य से, 25 मार्च को वज़ा एक्ज़िबिशन का शुभारम्भ किया गया. यह दो दिवसीय फैशन प्रदर्शनी, होटल सायाजी में अपने कस्टमर्स के लिए सुबह 11-9 बजे तक जारी रहेगी. वज़ा के स्प्रिंग फिएस्टा में शीतल बत्रा, स्टेफनी डीसुज़ा, टोकरी, स्वस्तिक,कोशू, ग्लिटर, धागा एंड को., करीवाला सारीज़, डोउ अमौर जैसे कई लीडिंग फैशन ब्रांड्स, दिल्ली, गोवा, कलकत्ता, लखनऊ, ग्वालियर, जयपुर जैसे शहेरों से अपने बेहतरीन एवं चुनिन्दा रेंज लेकर रायपुर आये हैं


विगत २५ मार्च को होटल सायाजी में, वज़ा एक्ज़िबिशन का भव्य उदघाटन किया गया. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थति में जीके टीएमटी की चेयरपर्सन विमला देवी अग्रवाल ने रिबन काट कर इस ख़ूबसूरत प्रदर्शनी की शुरुआत की. वज़ा एक्ज़िबिशन में डिज़ाइनर वियर एवं एक्सेसरीज के अलावा, बेहद क्रिएटिव डेकोरेशन भी वहाँ पहुँच रहे हज़ारों विसिटर्स का मन मोह रहे हैं.


वज़ा एक्ज़िबिशन की सीईओ सृष्टि जैन के अनुसार, वज़ा एक्ज़िबिशन को पहले दिन से ही बहुत अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. यहाँ आमंत्रित सभी डिज़ाइनर अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने एक्सपर्ट्स हैं और इनके कॉन्सेप्ट्स को रायपुर की जनता खुले दिल से अपना रही है. एक्ज़िबिशन के दुसरे दिन भी ऐसे ही रेस्पोंस की उम्मीद है, ताकि वज़ा, रायपुरियंस की ब्यूटी को एन्हांस कर सके. सृष्टि जैन खुद भी एक एक्सपर्ट वेडिंग स्टाइलिस्ट हैं, एवं अपने ब्रांड रियु के ज़रिये ब्राइडल स्टाइलिंग, सेलेब्रिटी एवं पर्सनल स्टाइलिंग इंडस्ट्री में एक सुप्रसिद्ध नाम है.




रायपुर में यूथ के फैशन टेस्ट को और भी बढाने के उद्देश्य से, 25 मार्च को वज़ा एक्ज़िबिशन का शुभारम्भ किया गया. यह दो दिवसीय फैशन प्रदर्शनी, होटल सायाजी में अपने कस्टमर्स के लिए सुबह 11-9 बजे तक जारी रहेगी. वज़ा के स्प्रिंग फिएस्टा में शीतल बत्रा, स्टेफनी डीसुज़ा, टोकरी, स्वस्तिक,कोशू, ग्लिटर, धागा एंड को., करीवाला सारीज़, डोउ अमौर जैसे कई लीडिंग फैशन ब्रांड्स, दिल्ली, गोवा, कलकत्ता, लखनऊ, ग्वालियर, जयपुर जैसे शहेरों से अपने बेहतरीन एवं चुनिन्दा रेंज लेकर रायपुर आये हैं


विगत २५ मार्च को होटल सायाजी में, वज़ा एक्ज़िबिशन का भव्य उदघाटन किया गया. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थति में जीके टीएमटी की चेयरपर्सन विमला देवी अग्रवाल ने रिबन काट कर इस ख़ूबसूरत प्रदर्शनी की शुरुआत की. वज़ा एक्ज़िबिशन में डिज़ाइनर वियर एवं एक्सेसरीज के अलावा, बेहद क्रिएटिव डेकोरेशन भी वहाँ पहुँच रहे हज़ारों विसिटर्स का मन मोह रहे हैं.


वज़ा एक्ज़िबिशन की सीईओ सृष्टि जैन के अनुसार, वज़ा एक्ज़िबिशन को पहले दिन से ही बहुत अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. यहाँ आमंत्रित सभी डिज़ाइनर अपने-अपने क्षेत्र के जाने-माने एक्सपर्ट्स हैं और इनके कॉन्सेप्ट्स को रायपुर की जनता खुले दिल से अपना रही है. एक्ज़िबिशन के दुसरे दिन भी ऐसे ही रेस्पोंस की उम्मीद है, ताकि वज़ा, रायपुरियंस की ब्यूटी को एन्हांस कर सके. सृष्टि जैन खुद भी एक एक्सपर्ट वेडिंग स्टाइलिस्ट हैं, एवं अपने ब्रांड रियु के ज़रिये ब्राइडल स्टाइलिंग, सेलेब्रिटी एवं पर्सनल स्टाइलिंग इंडस्ट्री में एक सुप्रसिद्ध नाम है.



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...