मेहंदी का लाल रंग बालों में नजर आएगा डार्क ब्राउन, जानिए कैसे बनाए ये हेयर डाई:

post

बाल सफेद होने की अब
कोई उम्र नहीं रही। खानपान, पाॅल्यूशन और गलत लाइफस्टाइल के कारण बालों का
असमय सफेद होना शुरू हो जाता है। कई बार बालों में केमिकल्स यूज और हिटिंग
प्रोडक्ट के यूज से भी ये समस्या होती हैं। एक बार बालों में अगर केमिकल
हेयर कलर या डाई लगा ली जाए, तो बालों के सफेद होने का सिलसिला भी शुरू हो
जाता है। ऐसे में जरूरी है के सफेद बालों को काला करने के लिए नेचुरल चीजों
का प्रयोग किया जाए और इसके लिए हिना से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता।

सफेद बालों में हिना
का यूज करना कई बार इसलिए बहुत अच्छा नहीं लगता,क्योंकि ये लाल या नारंगी
रंग बालों को देती है, लेकिन आपकी इस समस्या का सटिक हल हम लेकर आए हैं।
हिना में केवल दो चीज मिलाकर ही आप बाल को लाल या नारंगी होने से बचा सकते
हैं। लेकिन हिना लगाने के कुछ नियम को भी फॉलो करना होगा, तभी रिजल्ट बेहतर
आएगा। तो सबसे पहले हिना लगाने और इसे बनाने के नियम जान लें।
हिना घोलते समय दें इन बातों का ध्यान

  • हिना को कम से कम छह से आठ घंटे जरूर भिगाएं, ताकि ये सही तरीके से डाई रिलीज कर सके।
  • हिना को कभी या तो लोहे की कढ़ाही में भिगाएं या प्लाटिक बाउल में।
  • हिना लगाने से पहले उसमें तेल जरूर मिक्स करें। ये तेल बालों में लगाने से पहले मिक्स करें।


बालों में लगाने से पहले ये बात ध्यान दें
  • हिना हमेशा साफ और धुले बालों में ही लगाएं।
  • हिना लगाने के बाद बालों को पॉलीथिन से जरूर ढंके, अगर सर्दियों के दिन में लगा रहे तो। गर्मियों में इसे खुला छोड़ दें।
  • हिना बालों में जड़ से लेकर हेयर एंड तक लगाएं।
  • हिना लगाने के बाद बाल को सादे पानी से धोंएं। शैंपू न करें, क्योंकि धुलने के बाद भी बालों में हिकना का रंग ऑसिडाइज होता रहता है।
  • हिना लगाने के अगले दिन आप बालोंं में शैंपू कर सकते हैं।


ऐसे बनाएं हिना का ये बेस्ट ब्राउनिश मास्क

हिना भिगाते समय आप इसमें पानी में चायपत्ती और कॉफी जरूर मिलते होंगे,
लेकिन अगली बार इसमें चार चम्मच हल्दी मिक्स करिएगा। पानी जब अच्छे से
उबलने लगे तो इसमें आप दो चम्मच आंवला पाउडर और चुंकरद का रस भी मिला सकते
हैं। लेकिन हलदी और आंवला जरूर मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को भिगने के लिए
रख दें। ये हल्दी हिना के लाल या नारंगी रंग को कट कर ब्राउन रंग देगा।
लगाने से पहले इसमें तेल मिक्स कर लें ।


बाल सफेद होने की अब
कोई उम्र नहीं रही। खानपान, पाॅल्यूशन और गलत लाइफस्टाइल के कारण बालों का
असमय सफेद होना शुरू हो जाता है। कई बार बालों में केमिकल्स यूज और हिटिंग
प्रोडक्ट के यूज से भी ये समस्या होती हैं। एक बार बालों में अगर केमिकल
हेयर कलर या डाई लगा ली जाए, तो बालों के सफेद होने का सिलसिला भी शुरू हो
जाता है। ऐसे में जरूरी है के सफेद बालों को काला करने के लिए नेचुरल चीजों
का प्रयोग किया जाए और इसके लिए हिना से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता।

सफेद बालों में हिना
का यूज करना कई बार इसलिए बहुत अच्छा नहीं लगता,क्योंकि ये लाल या नारंगी
रंग बालों को देती है, लेकिन आपकी इस समस्या का सटिक हल हम लेकर आए हैं।
हिना में केवल दो चीज मिलाकर ही आप बाल को लाल या नारंगी होने से बचा सकते
हैं। लेकिन हिना लगाने के कुछ नियम को भी फॉलो करना होगा, तभी रिजल्ट बेहतर
आएगा। तो सबसे पहले हिना लगाने और इसे बनाने के नियम जान लें।
हिना घोलते समय दें इन बातों का ध्यान

  • हिना को कम से कम छह से आठ घंटे जरूर भिगाएं, ताकि ये सही तरीके से डाई रिलीज कर सके।
  • हिना को कभी या तो लोहे की कढ़ाही में भिगाएं या प्लाटिक बाउल में।
  • हिना लगाने से पहले उसमें तेल जरूर मिक्स करें। ये तेल बालों में लगाने से पहले मिक्स करें।


बालों में लगाने से पहले ये बात ध्यान दें
  • हिना हमेशा साफ और धुले बालों में ही लगाएं।
  • हिना लगाने के बाद बालों को पॉलीथिन से जरूर ढंके, अगर सर्दियों के दिन में लगा रहे तो। गर्मियों में इसे खुला छोड़ दें।
  • हिना बालों में जड़ से लेकर हेयर एंड तक लगाएं।
  • हिना लगाने के बाद बाल को सादे पानी से धोंएं। शैंपू न करें, क्योंकि धुलने के बाद भी बालों में हिकना का रंग ऑसिडाइज होता रहता है।
  • हिना लगाने के अगले दिन आप बालोंं में शैंपू कर सकते हैं।


ऐसे बनाएं हिना का ये बेस्ट ब्राउनिश मास्क

हिना भिगाते समय आप इसमें पानी में चायपत्ती और कॉफी जरूर मिलते होंगे,
लेकिन अगली बार इसमें चार चम्मच हल्दी मिक्स करिएगा। पानी जब अच्छे से
उबलने लगे तो इसमें आप दो चम्मच आंवला पाउडर और चुंकरद का रस भी मिला सकते
हैं। लेकिन हलदी और आंवला जरूर मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को भिगने के लिए
रख दें। ये हल्दी हिना के लाल या नारंगी रंग को कट कर ब्राउन रंग देगा।
लगाने से पहले इसमें तेल मिक्स कर लें ।


...
...
...
...
...
...
...
...