Breaking News
राष्ट्रीय post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Saturday ,April 09,2022

news Lucknow:: मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल में लगी तस्वीर बदली:

post

लखनऊ: शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के


मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने सीएमओ के हैंडल

की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग

करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए। जानकारी के अनुसार सीएमओ का यह अकाउंट करीब

12.30 बजे के आसपास हैक कर लिया गया था।




यह गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही और 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर

रीस्टोर होना शुरू हुआ। हालांकि रीस्टोर हो जाने के बाद भी इस मामले में

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।




देर रात सीएमओ यूपी के अकाउंट को हैक किए जाने के बाद सबसे पहले तो

प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदल दिया गया। इसके बाद ब्ल्यूबेजर नाम के

ट्वीटर हैंडल के स्क्रीनशॉट को जिफ फॉर्मेट में शेयर किया गया। इस

स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को प्रोफाइल में पिन ट्वीट भी किया गया ताकि यह सबसे

ऊपर दिखाई दे। यहां तक कि प्रोफाइल में पीछे लगी तस्वीर या बैनर को भी बदल

दिया गया था।




अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने जिस ट्वीट को पिन किया था, उसमें एनिमेटेड

तस्वीर बनाने के लिए ट्यूटोरियल की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही तीन

स्टेप्स की प्रोसेस भी बताई गई थी। इसके एक लिंक भी दिया गया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रोफाइल का बायो भी बदल दिया गया था। इसमें सीएमओ

को बोर्ड एप वायसी और यूगा लैब्स का सह संस्थापक बताया गया था।











लखनऊ: शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के


मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने सीएमओ के हैंडल

की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग

करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए। जानकारी के अनुसार सीएमओ का यह अकाउंट करीब

12.30 बजे के आसपास हैक कर लिया गया था।




यह गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही और 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर

रीस्टोर होना शुरू हुआ। हालांकि रीस्टोर हो जाने के बाद भी इस मामले में

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।




देर रात सीएमओ यूपी के अकाउंट को हैक किए जाने के बाद सबसे पहले तो

प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदल दिया गया। इसके बाद ब्ल्यूबेजर नाम के

ट्वीटर हैंडल के स्क्रीनशॉट को जिफ फॉर्मेट में शेयर किया गया। इस

स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को प्रोफाइल में पिन ट्वीट भी किया गया ताकि यह सबसे

ऊपर दिखाई दे। यहां तक कि प्रोफाइल में पीछे लगी तस्वीर या बैनर को भी बदल

दिया गया था।




अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने जिस ट्वीट को पिन किया था, उसमें एनिमेटेड

तस्वीर बनाने के लिए ट्यूटोरियल की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही तीन

स्टेप्स की प्रोसेस भी बताई गई थी। इसके एक लिंक भी दिया गया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रोफाइल का बायो भी बदल दिया गया था। इसमें सीएमओ

को बोर्ड एप वायसी और यूगा लैब्स का सह संस्थापक बताया गया था।











...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...