news Bilaspur:: ट्रांसपोर्टर का अपहरण, पुलिस बोली गुजरात में दर्ज कराओ रिपोर्ट:

post

 बिलासपुर। गुजरात से कपड़ा लेकर बिलासपुर आए ट्रांसपोर्टर
का अपहरण कर लिया गया। मोबाइल बंद होने पर स्वजन उनकी तलाश करते हुए शहर
पहुंचे। तब सिरगिट्टी पुलिस ने गुजरात में शिकायत दर्ज कराने की बात कहते
हुए पल्ला झाड़ लिया। स्वजन निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन से मिले। तब
पुलिस सक्रिय हुई। फास्टैग मैसेज से पता चला कि ट्रक ओडिशा से पश्चिम बंगाल
तक पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपहरणकर्ता ट्रक ड्राइवर को मालदा
से पकड़ लिया है। ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर युवक की हत्या करने की बात
कबूली है। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है और उसे हिरासत
में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, बिलासपुर पुलिस भी पश्चिम बंगाल के
मालदा के लिए रवाना हो गई है।


घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। मूलत: गुजरात के कच्छ जिले के गडसिला में
रहने वाले अब्दुल रजाक ट्रांसपोर्टर हैं। दो-ढाई महीने से अब्दुल रज्जाक
बिलासपुर के सिरगिट्‌टी स्थित गिरनार लाजिस्टिक में कपड़े लेकर आ रहे थे।
उनके साथ बेटा मो. अकरम (22) भी बिलासपुर आता था। आठ अप्रैल को अकरम ट्रक
लेकर माल खाली करने बिलासपुर आया था। यहां दोपहर तीन बजे पहुंचने के बाद
शाम पांच बजे तक सामान खाली किया। इसके बाद पिता अब्दुल ने उसे पेट्रोल पंप
में रुककर रात बिताने की बात कही। फिर सुबह भाटापारा जाने के लिए बोला था।


दूसरे दिन नौ अप्रैल की सुबह छह बजे उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद से
रज्जाक लगातार अकरम से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। उन्होंने अपने भाई
और स्वजन को इसकी जानकारी देकर उसी दिन बिलासपुर के लिए भेजा। वे 10 अप्रैल
को बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में
की। पुलिस ने उन्हें मामले की शिकायत गुजरात में करने की बात कहते हुए
पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद रज्जाक निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन से मिले।
उन्होंने एसपी पारुल माथुर से मिलकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चकरभाठा
पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में जुटी। मामले में ड्राइवर सुरजीत
को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में उसने अकरम की हत्या कर ओडिशा के सुंदरगढ़
स्थित जंगल में लाश को फेंकने की बात कही है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।



 


 बिलासपुर। गुजरात से कपड़ा लेकर बिलासपुर आए ट्रांसपोर्टर
का अपहरण कर लिया गया। मोबाइल बंद होने पर स्वजन उनकी तलाश करते हुए शहर
पहुंचे। तब सिरगिट्टी पुलिस ने गुजरात में शिकायत दर्ज कराने की बात कहते
हुए पल्ला झाड़ लिया। स्वजन निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन से मिले। तब
पुलिस सक्रिय हुई। फास्टैग मैसेज से पता चला कि ट्रक ओडिशा से पश्चिम बंगाल
तक पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपहरणकर्ता ट्रक ड्राइवर को मालदा
से पकड़ लिया है। ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर युवक की हत्या करने की बात
कबूली है। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है और उसे हिरासत
में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, बिलासपुर पुलिस भी पश्चिम बंगाल के
मालदा के लिए रवाना हो गई है।


घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। मूलत: गुजरात के कच्छ जिले के गडसिला में
रहने वाले अब्दुल रजाक ट्रांसपोर्टर हैं। दो-ढाई महीने से अब्दुल रज्जाक
बिलासपुर के सिरगिट्‌टी स्थित गिरनार लाजिस्टिक में कपड़े लेकर आ रहे थे।
उनके साथ बेटा मो. अकरम (22) भी बिलासपुर आता था। आठ अप्रैल को अकरम ट्रक
लेकर माल खाली करने बिलासपुर आया था। यहां दोपहर तीन बजे पहुंचने के बाद
शाम पांच बजे तक सामान खाली किया। इसके बाद पिता अब्दुल ने उसे पेट्रोल पंप
में रुककर रात बिताने की बात कही। फिर सुबह भाटापारा जाने के लिए बोला था।


दूसरे दिन नौ अप्रैल की सुबह छह बजे उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद से
रज्जाक लगातार अकरम से संपर्क करने का प्रयास करते रहे। उन्होंने अपने भाई
और स्वजन को इसकी जानकारी देकर उसी दिन बिलासपुर के लिए भेजा। वे 10 अप्रैल
को बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में
की। पुलिस ने उन्हें मामले की शिकायत गुजरात में करने की बात कहते हुए
पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद रज्जाक निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन से मिले।
उन्होंने एसपी पारुल माथुर से मिलकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चकरभाठा
पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में जुटी। मामले में ड्राइवर सुरजीत
को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में उसने अकरम की हत्या कर ओडिशा के सुंदरगढ़
स्थित जंगल में लाश को फेंकने की बात कही है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।



 


...
...
...
...
...
...
...
...