Breaking News

साड़ी के अलावा इन स्टाइलिश ब्लाउज़ को लंहगे और स्कर्ट के साथ भी कर सकती हैं पेयर:

post

  1. नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, यकीन मानिए अगर आप साड़ी को हर बार नए ब्लाउज़ के साथ पहनती हैं तो कोई भी ये नोटिस नहीं कर पाएगा कि आप पहले भी इस साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इसलिए हर बार नई साड़ी पर पैसे खर्च करने के बजाय ब्लाउज़ पर इनवेस्ट करें। तो किस तरह के ब्लाउज़ हैं ट्रेंड में साथ ही जिन्हें साड़ी के अलावा आप स्कर्ट और लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।
    1. कॉलर नेक
    कॉलर नेक ब्लाउज़ ऑफिस में पहनी जाने वाली साड़ियों के साथ ट्राय करें। इसके कॉलर पर आप अलग-अलग तरह की एंब्रॉयडरी और थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं। चौड़े कंधे, लॉन्ग और टोन्ड कॉलर बोन्स वाली नेकलाइन पर ये बहुत जंचते हैं। सेटिन और जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए कर सकते हैं।

    2. बोट नेक
     प्लस साइज़ लेडीज़ साड़ी में नजर आना चाहती हैं खूबसूरत, तो चुनें इस तरह के ब्लाउज़ेस
    बोट नेक ब्लाउज़ पार्टी वेयर के लिए परफेक्ट होते हैं। हैवी एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस से इन्हें और ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है। हैवी बॉडी और चौड़े कंधे वाली महिलाएं इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी स्टिचिंग के लिए लाइट फैब्रिक्स जैसे सॉटिन, जार्जेट, सिल्क और लिनेन परफेक्ट हैं। इसे लेप लगाकर आकर्षक बना सकती हैं।

    3. स्पेगेटी स्ट्रैप
    बीच हॉलीडे पर जा रही हैं, तो शमा सिकंदर से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
    ब्लाउज़ में स्पेगेटी का पैटर्न काफी पॉपुलर हो रहा है जिन्हें आप अलग-अलग तरह के आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। इस स्टाइल के ब्लाउज़ को आप मेंहदी, कॉकटेल, शादी और यहां तक कि रिसेप्शन में भी पहन सकती हैं। ऑवरग्लास, ट्राएंगल और राउंड शेप बॉडी पर ये खूब जंचते हैं। इसे नेट लगाकर सुंदर बनाया जा सकता है।

    4. शीयर नेक
    शीयर नेक ब्लाउज़ पहनकर आप अपने कर्व्स दिखा सकती हैं। शीयर पैटर्न को आप ब्लाउज़ के फ्रंट या बैक दोनों जगह पर इस्तेमाल कर सकती हैं। स्लिम लेडीज़ पर यह अच्छे लगते हैं। लाइट और फ्लोटिंग फैब्रिक्स का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें। इस तरह के ब्लाउज़ को सजाने के लिए ग्लिटर्स और मोतियों का इस्तेमाल करें।

  1. नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, यकीन मानिए अगर आप साड़ी को हर बार नए ब्लाउज़ के साथ पहनती हैं तो कोई भी ये नोटिस नहीं कर पाएगा कि आप पहले भी इस साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इसलिए हर बार नई साड़ी पर पैसे खर्च करने के बजाय ब्लाउज़ पर इनवेस्ट करें। तो किस तरह के ब्लाउज़ हैं ट्रेंड में साथ ही जिन्हें साड़ी के अलावा आप स्कर्ट और लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।
    1. कॉलर नेक
    कॉलर नेक ब्लाउज़ ऑफिस में पहनी जाने वाली साड़ियों के साथ ट्राय करें। इसके कॉलर पर आप अलग-अलग तरह की एंब्रॉयडरी और थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं। चौड़े कंधे, लॉन्ग और टोन्ड कॉलर बोन्स वाली नेकलाइन पर ये बहुत जंचते हैं। सेटिन और जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए कर सकते हैं।

    2. बोट नेक
     प्लस साइज़ लेडीज़ साड़ी में नजर आना चाहती हैं खूबसूरत, तो चुनें इस तरह के ब्लाउज़ेस
    बोट नेक ब्लाउज़ पार्टी वेयर के लिए परफेक्ट होते हैं। हैवी एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस से इन्हें और ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है। हैवी बॉडी और चौड़े कंधे वाली महिलाएं इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसकी स्टिचिंग के लिए लाइट फैब्रिक्स जैसे सॉटिन, जार्जेट, सिल्क और लिनेन परफेक्ट हैं। इसे लेप लगाकर आकर्षक बना सकती हैं।

    3. स्पेगेटी स्ट्रैप
    बीच हॉलीडे पर जा रही हैं, तो शमा सिकंदर से ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
    ब्लाउज़ में स्पेगेटी का पैटर्न काफी पॉपुलर हो रहा है जिन्हें आप अलग-अलग तरह के आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। इस स्टाइल के ब्लाउज़ को आप मेंहदी, कॉकटेल, शादी और यहां तक कि रिसेप्शन में भी पहन सकती हैं। ऑवरग्लास, ट्राएंगल और राउंड शेप बॉडी पर ये खूब जंचते हैं। इसे नेट लगाकर सुंदर बनाया जा सकता है।

    4. शीयर नेक
    शीयर नेक ब्लाउज़ पहनकर आप अपने कर्व्स दिखा सकती हैं। शीयर पैटर्न को आप ब्लाउज़ के फ्रंट या बैक दोनों जगह पर इस्तेमाल कर सकती हैं। स्लिम लेडीज़ पर यह अच्छे लगते हैं। लाइट और फ्लोटिंग फैब्रिक्स का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें। इस तरह के ब्लाउज़ को सजाने के लिए ग्लिटर्स और मोतियों का इस्तेमाल करें।

...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...