रायपुर । रायपुर के माना स्थित
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात टेस्टिंग के दौरान छत्तीसगढ़
शासन का अगस्ता हेलीकाप्टर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस
हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। माना एयरपोर्ट अथारिटी ने हेलीकाप्टर
के ब्लैक बाक्स को कब्जे में ले लिया है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई
है।
ब्लैक बाक्स को लिया कब्जे में
एयरपोर्ट
अथारिटी ने हेलीकाप्टर के ब्लैक बाक्स को अपने कब्जे में ले लिया है। इसे
डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भेजा जाएगा। इसकी जांच के बाद
ही इस दुर्घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार
उड़ान के दौरान अचानक खराबी आ जाने से हेलीकाप्टर अनियंत्रित हो गया और
पायलट को उसे संभालने का मौका नहीं मिल पाया। दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर
में दोनों पायलट फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए जवानों को काफी
मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली से आए थे प्रशिक्षण देने
बताया जाता है
कि पायलट एपी श्रीवास्तव दिल्ली से प्रशिक्षण देने के लिए रायपुर आए थे। वे
पायलट गोपालकृष्ण पंडा को हेलीकाप्टर चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे।
हेलीकाप्टर में अचानक खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ।
उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
दुर्घटना
की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत प्रशासन के आला अधिकारी
मौके पर पहुंच गए। उन्हांेने घटनास्थल का जायजा लेकर एयरपोर्ट के
अधिकारियों से चर्चा की। मुख्य सचिव ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के
निर्देश दिए हैं।
अब इन बातों पर उठ रहे सवाल
1. ट्रायल फ्लाइट थी तो इंजीनियर क्यों नहीं था?
2. इंजीनियरिंग विभाग से एनओसी कैसे मिली?
3. हेलीकाप्टर में फ्यूल कितना था?
वर्ष-2015 में बांग्लादेशी विमान की हुई थी आपात लैंडिंग
स्वामी
विवेकानंद विमानतल में इससे पहले सात अगस्त-2015 को बांग्लादेशी विमान की
आपात लैंडिंग हुई थी। हालांकि, पायलट की समझदारी से सभी 180 यात्री सही
सलामत थे। यात्रियों को दूसरे दिन बांग्लादेश वापस भेजा गया था।
बांग्लादेशी फ्लाइट अब तक माना विमानतल में ही है।
वर्ष-2007 में हुआ था मैना हेलीकाप्टर क्रैश
वर्ष-2007
में छत्तीसगढ़ सरकार की मैना हेलीकाप्टर साल्हेवारा के जंगल में क्रैश हुआ
था। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हुई थी। उस समय हेलीकाप्टर के
जंगल में गिरने की खबर एक चरवाहे ने रेडियो में न्यूज सुनने के बाद दी थी।
हेलीकाप्टर के लापता होने के बाद से सरकार लगातार इसकी खोजबीन में जुटी थी।
विमान दुर्घटना जोड़ : जानें मृत पायलटों के संबंध में :
मृत पायलट अजय श्रीवास्तव एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद डीजीसीए
में प्रशिक्षक पायलट के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। उनकी चिकित्सक पत्नी भी
एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद दिल्ली में ही प्राइवेट क्लीनिक चला
रहीं हैं। बेटी और दामाद भी एयर फोर्स में हैं।
मूलत: संबलपुर निवासी
मृत पायलट गोपाल कृष्ण पंडा का परिवार रायपुर में ही रह रहा है। उनके
परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा हैं। बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। बेटा
ग्रेजुएशन के छात्र हैं।
रायपुर । रायपुर के माना स्थित
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात टेस्टिंग के दौरान छत्तीसगढ़
शासन का अगस्ता हेलीकाप्टर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस
हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। माना एयरपोर्ट अथारिटी ने हेलीकाप्टर
के ब्लैक बाक्स को कब्जे में ले लिया है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई
है।
ब्लैक बाक्स को लिया कब्जे में
एयरपोर्ट
अथारिटी ने हेलीकाप्टर के ब्लैक बाक्स को अपने कब्जे में ले लिया है। इसे
डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भेजा जाएगा। इसकी जांच के बाद
ही इस दुर्घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार
उड़ान के दौरान अचानक खराबी आ जाने से हेलीकाप्टर अनियंत्रित हो गया और
पायलट को उसे संभालने का मौका नहीं मिल पाया। दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर
में दोनों पायलट फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए जवानों को काफी
मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली से आए थे प्रशिक्षण देने
बताया जाता है
कि पायलट एपी श्रीवास्तव दिल्ली से प्रशिक्षण देने के लिए रायपुर आए थे। वे
पायलट गोपालकृष्ण पंडा को हेलीकाप्टर चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे।
हेलीकाप्टर में अचानक खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ।
उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
दुर्घटना
की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत प्रशासन के आला अधिकारी
मौके पर पहुंच गए। उन्हांेने घटनास्थल का जायजा लेकर एयरपोर्ट के
अधिकारियों से चर्चा की। मुख्य सचिव ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के
निर्देश दिए हैं।
अब इन बातों पर उठ रहे सवाल
1. ट्रायल फ्लाइट थी तो इंजीनियर क्यों नहीं था?
2. इंजीनियरिंग विभाग से एनओसी कैसे मिली?
3. हेलीकाप्टर में फ्यूल कितना था?
वर्ष-2015 में बांग्लादेशी विमान की हुई थी आपात लैंडिंग
स्वामी
विवेकानंद विमानतल में इससे पहले सात अगस्त-2015 को बांग्लादेशी विमान की
आपात लैंडिंग हुई थी। हालांकि, पायलट की समझदारी से सभी 180 यात्री सही
सलामत थे। यात्रियों को दूसरे दिन बांग्लादेश वापस भेजा गया था।
बांग्लादेशी फ्लाइट अब तक माना विमानतल में ही है।
वर्ष-2007 में हुआ था मैना हेलीकाप्टर क्रैश
वर्ष-2007
में छत्तीसगढ़ सरकार की मैना हेलीकाप्टर साल्हेवारा के जंगल में क्रैश हुआ
था। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हुई थी। उस समय हेलीकाप्टर के
जंगल में गिरने की खबर एक चरवाहे ने रेडियो में न्यूज सुनने के बाद दी थी।
हेलीकाप्टर के लापता होने के बाद से सरकार लगातार इसकी खोजबीन में जुटी थी।
विमान दुर्घटना जोड़ : जानें मृत पायलटों के संबंध में :
मृत पायलट अजय श्रीवास्तव एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद डीजीसीए
में प्रशिक्षक पायलट के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। उनकी चिकित्सक पत्नी भी
एयर फोर्स से सेवानिवृत होने के बाद दिल्ली में ही प्राइवेट क्लीनिक चला
रहीं हैं। बेटी और दामाद भी एयर फोर्स में हैं।
मूलत: संबलपुर निवासी
मृत पायलट गोपाल कृष्ण पंडा का परिवार रायपुर में ही रह रहा है। उनके
परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा हैं। बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। बेटा
ग्रेजुएशन के छात्र हैं।