News New Delhi:: 43 साल के लंबे इतजार के बाद थॉमस कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, मेडल हुआ पक्का:

post

नई दिल्ली, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को मलेशिया को 3-2 से हराकर 43 साल के लम्बे इन्तजार के बाद थॉमस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 5 बार के चैंपियन मलेशिया को हराकर भारत ने 1979 के बाद अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 1979 के अलावा भारत 1952 और 1955 में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारत 2020 में पिछले संस्करण के क्वार्टरफाइनल में हार गया था। भारत का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और डेनमार्क के बीच मुकाबले के विजेता से मुकाबला होगा।  


किदाम्बी श्रीकांत, एच इस प्रणय और चिराग शेट्टी तथा सात्विक सैराज रन्किरेड्डी की जोड़ी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। वश्वि के सातवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपना मुकाबला हार गए। एचएस प्रणय ने निर्णायक मैच जीता, लिओंग जून हाओ को सीधे गेम में हराकर भारतीय पुरुष टीम ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कोर्ट पर दौड़ी। फाइनल सिंगल्स मैच से पहले जब मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था तब प्रणय शांत होकर टीम के लिए बड़ा प्रदर्शन किया।


गुरुवार तक, भारत ने थॉमस कप में कभी भी पदक नहीं जीता था, जबकि महिलाओं ने हाल ही में 2014 और 2016 में उबर कप में कांस्य पदक जीते थे। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत की अगुआई वाली युवा टीम ने 0-1 के स्कोर से वापसी करते हुए 3-2 से बराबरी हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।


 


नई दिल्ली, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को मलेशिया को 3-2 से हराकर 43 साल के लम्बे इन्तजार के बाद थॉमस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 5 बार के चैंपियन मलेशिया को हराकर भारत ने 1979 के बाद अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 1979 के अलावा भारत 1952 और 1955 में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारत 2020 में पिछले संस्करण के क्वार्टरफाइनल में हार गया था। भारत का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और डेनमार्क के बीच मुकाबले के विजेता से मुकाबला होगा।  


किदाम्बी श्रीकांत, एच इस प्रणय और चिराग शेट्टी तथा सात्विक सैराज रन्किरेड्डी की जोड़ी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। वश्वि के सातवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपना मुकाबला हार गए। एचएस प्रणय ने निर्णायक मैच जीता, लिओंग जून हाओ को सीधे गेम में हराकर भारतीय पुरुष टीम ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कोर्ट पर दौड़ी। फाइनल सिंगल्स मैच से पहले जब मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था तब प्रणय शांत होकर टीम के लिए बड़ा प्रदर्शन किया।


गुरुवार तक, भारत ने थॉमस कप में कभी भी पदक नहीं जीता था, जबकि महिलाओं ने हाल ही में 2014 और 2016 में उबर कप में कांस्य पदक जीते थे। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत की अगुआई वाली युवा टीम ने 0-1 के स्कोर से वापसी करते हुए 3-2 से बराबरी हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।


 


...
...
...
...
...
...
...
...