रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने हायर सेकेंडरी परीक्षा
के परिणाम घोषित कर दिया है। शनिवार की दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री
डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। इस बार 12वीं
में 79.30 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस
बार भी लड़कियाें ने बाजी मारी है। रायगढ़ की कुंती साव ने टाप किया है।
कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ये रहे टॉप फाइव
जारी
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर की खुशबू वाधवानी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल
कर दूसरे नंबर और तीसरे नंबर रेणुका चंद्रा 95.80 प्रतिशत रहीं। बालोद के
रितेश साहू 95.60 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और 95.40 प्रतिशत अंक के साथ
कांकेर के अक्षय शर्मा पांचवें स्थान पर रहे। वहीं परीक्षा के परिणाम में जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं या पूरक श्रेणी
में आए हैं उनके मार्गदर्शन के लिए माशिमं ने 13 मई से 2022 हेल्पलाइन
प्रारंभ की है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10.30 बजे शाम 5 बजे
तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का
समाधान 13 से 23 मई तक कर सकते है। हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक,
मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के
भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के
संबंध में परामर्श देंगे ।
रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने हायर सेकेंडरी परीक्षा
के परिणाम घोषित कर दिया है। शनिवार की दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री
डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। इस बार 12वीं
में 79.30 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस
बार भी लड़कियाें ने बाजी मारी है। रायगढ़ की कुंती साव ने टाप किया है।
कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ये रहे टॉप फाइव
जारी
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर की खुशबू वाधवानी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल
कर दूसरे नंबर और तीसरे नंबर रेणुका चंद्रा 95.80 प्रतिशत रहीं। बालोद के
रितेश साहू 95.60 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और 95.40 प्रतिशत अंक के साथ
कांकेर के अक्षय शर्मा पांचवें स्थान पर रहे। वहीं परीक्षा के परिणाम में जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं या पूरक श्रेणी
में आए हैं उनके मार्गदर्शन के लिए माशिमं ने 13 मई से 2022 हेल्पलाइन
प्रारंभ की है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10.30 बजे शाम 5 बजे
तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का
समाधान 13 से 23 मई तक कर सकते है। हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक,
मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के
भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के
संबंध में परामर्श देंगे ।