रायपुर/ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल ने रेत
माफिया की गुंडागर्दी, पुलिस के संरक्षण और खनिज विभाग की सहमति से रेत का
खेल और बढ़ती रेट का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया।
में श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में रेत माफिया प्रदेश सरकार के सत्संग
में बेखौफ हो चुका है। 12 दिसम्बर 2020 को रेत के अवैध परिवहन के ट्रेक्टर
को रोकने पर नायब तहसीलदार पर प्राणघात हमला कर दिया। जशपुर जिले के
फरसाबहार विकासखंड के दुमला थाना क्षेत्र में घटित इस घटना ने साबित कर
दिया कि रेत माफिया के गुंडे पुलिस संरक्षण में सरकारी अधिकारियों पर भी
जानलेवा हमला करने से नहीं डर रहे हैं। पुलिस का पूरा संरक्षण और खनिज
विभाग की सहमति से रेत का खेल, हर दिन रेट बढ़ाने के साथ चल रहा है। इस
सरकार के महज दो साल में रेत के दाम, आसमान को छुने लग गये हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण सामग्रियों में शामिल रेत, शहरी गरीबों
को 1500 रूपये ट्रेक्टर के जगह 15000 रूपये ट्रेक्टर मिल रही है। गांव के
गरीबों एवं मजदूरों का रेत पर प्राकृतिक अधिकार है। दूरस्थ आदिवासी अंचलों
में रेत उनके लिए आंगन भी है, खुशबू है, पर इस प्रदेश सरकार की निर्मम
नीतियों के चलते जशपुर जैसे आदिवासी बहुल वाले जिले में रेत माफियों ने आम
आदिवासियों ही नहीं सरकारी अमलो को भी गुंडागर्दी का शिकार बन रहे है।
जिले जिला पंचायत सदस्य पर भी रेत माफियों ने प्राण घातक हमला किया था,
जांजगीर चांपा जिले के महानदी में केरा , शिवरीनारायण, सिलादेही, चंद्रपुर
एवं हसदेव नदी के चाम्पा, पीथमपुर, देवरहा, केवा-भादा, नवापारा, धाराशिव व
जिले के सोन नदी, रिस्दा (बाराद्वार) में रिस्दा, चोरिया, पलाड़ीखुर्द,
उमरेली, दारंग, दर्राभाठा, केनाभाठा, अमरूवा, दर्री (सरहर) व कोरबा जिले के
हसदेव नदी, लीलागर नदी, बिलासपुर के अरपा नदी, मुंगेली जिले के मनियारी
नदी, रायगढ़ जिले के केला नदी, सरगुजा जिले के रेणुका (रिहंद) नदी, बाघ नदी,
कांकेर जिले के तांदुला नदी, महासमुंद जिले के जोक नदी में रेत माफियाओं
द्वारा अवैध रूप से रेत का खनन लगातार किया जा रहा है। ठेकेदार लीज एरिया
को छोड़कर दूसरे स्थान में रेत का अवैध खनन कर रहें है। उक्त स्थानों पर
पूरे प्रदेश मं दिन-रात जेसीबी, पोकलेन से सैकड़ो हाईवा व ट्रेक्टर के
ट्रालियों में अवैध रेत खनन कर लोड किया जा रहा है।
कछार, शिवनाथ, अरपा, खारून, मनियारी आदि सभी नदियों के तटों पर रेत माफिया
खूले आम गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली का कारोबार कर रहे है और विभाग कोई
कार्यवाही नही कर रही है। इससे प्रदेश की जनता में रोष एवं आक्रोश व्याप्त
है।
भूपेश बघेल ने लिखित वक्तव्य में बताया कि यह कहना सही नही है कि
प्रदेशमें रेत माफिया बेखौफ हो चुका है। दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को जशपुर
जिला अंतर्गत तुमला थाना क्षेत्र के नायब तहसीलदार फश्रसाबहार श्री सुनील
गुप्ता व इनके अमला द्वारा ग्राम कोल्हेनझरिया से लिंक कोर्ट संचालन कर
वापस मुख्यालय फरसाबहार से वापसी के दौरान ग्राम कुल्हारबुड़ा पुल के पास
रास्ते में ट्रैक्टर चालक नरसिंह यादव निवासी हाथीबेड़ के साथ इनका विवाद हो
गया।
तहसीलदार श्री सुनील गुप्ता के गाड़ी को दलटोली के पास रास्ते में रोककर
दुव्र्यवहार एवं धक्का-मुक्की करते हुए श्री श्रवण नायक के साथ मारपीट किया
गया, जिसकी रिपोर्ट थाना फरसाबहार में किया गया तथा ना तुमला में विभिन्न
धाराओं के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
खदानों से निर्धारित दर पररेत का लोडिंग मानव श्रमिकों द्वारा किया जाता
है एवं ट्रेक्टरों से ही परिवहन किया जाता है। वर्तमान मंे जशपुर जिले में
निर्धारित मूल्य पर लोडिंग उपरान्त दूरी अनुसार परिवहन व्यय को शामिल कर
लगभग 1500 रूपये में प्रति ट्रेक्टर रेत उपलब्ध हो रहा है।
में धमतरी जिले के रेत खदान जोरातराई मे दिनांक 18.06.2020 को रात्रि
23.00 बजे जिलो पंचायत सदस्य श्री खुबलाल ध्रुव के साथ मारपीट करने वाले
दोषियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2020 को धारा -392, 395,
294, 323, 506, 174, 147, 149, 34 ताहि 3 गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण
पुलिस विवेचना में लंबित है।
चांपा जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध सख्त
कार्यवाही करते हुए महानदी हसदेव नदी, सोननदी, मांडनदी, बोराई नदी, क्षेत्र
मंे वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) में खनिज रेत
के अवैध उत्खनन के 9 प्रकरण दर्ज कर 2,92,950 रूपये, अवैध परिवहन के 695
प्रकरण दर्ज कर 55,58,240 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) मंे खनिज
रेत के अवैध उत्खनन के 4 प्रकरण दर्ज कर 4,43,729 रूपये, अवैध परिवहन के
523 प्रकरण दर्ज कर 39,04,383 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) में खनिज
रेत के अवैध उत्खनन के 7 प्रकरण दर्ज कर 4,35,000 रूपये अवैध परिवहन के 591
प्रकरण दर्ज कर 50,43,000 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 रेत के अवैध उत्खनन के 1 प्रकरण दर्ज कर
39,000 रूपये, अवैध परिवहन के 178 प्रकरण दज्र कर 12,30,219 रूपये समझौता
राशि वसूल किया गया है।
जिले वर्ष 2019-20 एवं 2020-21(30 नवम्बर 2020 तक) मे खनिज रेत के अवैध
उत्खनन के 14 प्रकरण दर्ज कर 29, 28,500 रूपये, अवैध परिवहन के 305 प्रकरण
दर्ज कर 1,83,97,088 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में खनिज रत के अवैध उत्खनन के 5 प्रकरण दर्ज कर 1,02,999 रूपये अवैध
परिवहन के 193 प्रकरण दर्ज कर 13,43,008 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया
है।
में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा
सख्त कार्यवाही करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020
तक) मंे खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 155 प्रकरण दर्ज कर 81 लाख 35 हजार
378 रूपये, अवैध परिवहन के 6418 प्रकरण दर्ज कर 7 करोड़ 25 लाख 06 हजार 698
रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
नवम्बर 2020 तक कुल 329 रेत खदानों हेतु एनआईटी जारी किया जाकर समस्त कुल
329 निविदायें खोली जा चुकी है। जिसमें से कुल 317 रेत खदानों मंे आशय पत्र
जारी किया जाकर कुल 254 रेत खदानों में पर्यावरण सम्मति प्राप्त किया गया
है। 244 खदानों में अनुबंध निष्पादन किया जाकर रेत खदान संचालित की जा रही
है।
रायपुर/ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल ने रेत
माफिया की गुंडागर्दी, पुलिस के संरक्षण और खनिज विभाग की सहमति से रेत का
खेल और बढ़ती रेट का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया।
में श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में रेत माफिया प्रदेश सरकार के सत्संग
में बेखौफ हो चुका है। 12 दिसम्बर 2020 को रेत के अवैध परिवहन के ट्रेक्टर
को रोकने पर नायब तहसीलदार पर प्राणघात हमला कर दिया। जशपुर जिले के
फरसाबहार विकासखंड के दुमला थाना क्षेत्र में घटित इस घटना ने साबित कर
दिया कि रेत माफिया के गुंडे पुलिस संरक्षण में सरकारी अधिकारियों पर भी
जानलेवा हमला करने से नहीं डर रहे हैं। पुलिस का पूरा संरक्षण और खनिज
विभाग की सहमति से रेत का खेल, हर दिन रेट बढ़ाने के साथ चल रहा है। इस
सरकार के महज दो साल में रेत के दाम, आसमान को छुने लग गये हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण सामग्रियों में शामिल रेत, शहरी गरीबों
को 1500 रूपये ट्रेक्टर के जगह 15000 रूपये ट्रेक्टर मिल रही है। गांव के
गरीबों एवं मजदूरों का रेत पर प्राकृतिक अधिकार है। दूरस्थ आदिवासी अंचलों
में रेत उनके लिए आंगन भी है, खुशबू है, पर इस प्रदेश सरकार की निर्मम
नीतियों के चलते जशपुर जैसे आदिवासी बहुल वाले जिले में रेत माफियों ने आम
आदिवासियों ही नहीं सरकारी अमलो को भी गुंडागर्दी का शिकार बन रहे है।
जिले जिला पंचायत सदस्य पर भी रेत माफियों ने प्राण घातक हमला किया था,
जांजगीर चांपा जिले के महानदी में केरा , शिवरीनारायण, सिलादेही, चंद्रपुर
एवं हसदेव नदी के चाम्पा, पीथमपुर, देवरहा, केवा-भादा, नवापारा, धाराशिव व
जिले के सोन नदी, रिस्दा (बाराद्वार) में रिस्दा, चोरिया, पलाड़ीखुर्द,
उमरेली, दारंग, दर्राभाठा, केनाभाठा, अमरूवा, दर्री (सरहर) व कोरबा जिले के
हसदेव नदी, लीलागर नदी, बिलासपुर के अरपा नदी, मुंगेली जिले के मनियारी
नदी, रायगढ़ जिले के केला नदी, सरगुजा जिले के रेणुका (रिहंद) नदी, बाघ नदी,
कांकेर जिले के तांदुला नदी, महासमुंद जिले के जोक नदी में रेत माफियाओं
द्वारा अवैध रूप से रेत का खनन लगातार किया जा रहा है। ठेकेदार लीज एरिया
को छोड़कर दूसरे स्थान में रेत का अवैध खनन कर रहें है। उक्त स्थानों पर
पूरे प्रदेश मं दिन-रात जेसीबी, पोकलेन से सैकड़ो हाईवा व ट्रेक्टर के
ट्रालियों में अवैध रेत खनन कर लोड किया जा रहा है।
कछार, शिवनाथ, अरपा, खारून, मनियारी आदि सभी नदियों के तटों पर रेत माफिया
खूले आम गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली का कारोबार कर रहे है और विभाग कोई
कार्यवाही नही कर रही है। इससे प्रदेश की जनता में रोष एवं आक्रोश व्याप्त
है।
भूपेश बघेल ने लिखित वक्तव्य में बताया कि यह कहना सही नही है कि
प्रदेशमें रेत माफिया बेखौफ हो चुका है। दिनांक 11 दिसम्बर 2020 को जशपुर
जिला अंतर्गत तुमला थाना क्षेत्र के नायब तहसीलदार फश्रसाबहार श्री सुनील
गुप्ता व इनके अमला द्वारा ग्राम कोल्हेनझरिया से लिंक कोर्ट संचालन कर
वापस मुख्यालय फरसाबहार से वापसी के दौरान ग्राम कुल्हारबुड़ा पुल के पास
रास्ते में ट्रैक्टर चालक नरसिंह यादव निवासी हाथीबेड़ के साथ इनका विवाद हो
गया।
तहसीलदार श्री सुनील गुप्ता के गाड़ी को दलटोली के पास रास्ते में रोककर
दुव्र्यवहार एवं धक्का-मुक्की करते हुए श्री श्रवण नायक के साथ मारपीट किया
गया, जिसकी रिपोर्ट थाना फरसाबहार में किया गया तथा ना तुमला में विभिन्न
धाराओं के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
खदानों से निर्धारित दर पररेत का लोडिंग मानव श्रमिकों द्वारा किया जाता
है एवं ट्रेक्टरों से ही परिवहन किया जाता है। वर्तमान मंे जशपुर जिले में
निर्धारित मूल्य पर लोडिंग उपरान्त दूरी अनुसार परिवहन व्यय को शामिल कर
लगभग 1500 रूपये में प्रति ट्रेक्टर रेत उपलब्ध हो रहा है।
में धमतरी जिले के रेत खदान जोरातराई मे दिनांक 18.06.2020 को रात्रि
23.00 बजे जिलो पंचायत सदस्य श्री खुबलाल ध्रुव के साथ मारपीट करने वाले
दोषियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2020 को धारा -392, 395,
294, 323, 506, 174, 147, 149, 34 ताहि 3 गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण
पुलिस विवेचना में लंबित है।
चांपा जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध सख्त
कार्यवाही करते हुए महानदी हसदेव नदी, सोननदी, मांडनदी, बोराई नदी, क्षेत्र
मंे वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) में खनिज रेत
के अवैध उत्खनन के 9 प्रकरण दर्ज कर 2,92,950 रूपये, अवैध परिवहन के 695
प्रकरण दर्ज कर 55,58,240 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) मंे खनिज
रेत के अवैध उत्खनन के 4 प्रकरण दर्ज कर 4,43,729 रूपये, अवैध परिवहन के
523 प्रकरण दर्ज कर 39,04,383 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020 तक) में खनिज
रेत के अवैध उत्खनन के 7 प्रकरण दर्ज कर 4,35,000 रूपये अवैध परिवहन के 591
प्रकरण दर्ज कर 50,43,000 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 रेत के अवैध उत्खनन के 1 प्रकरण दर्ज कर
39,000 रूपये, अवैध परिवहन के 178 प्रकरण दज्र कर 12,30,219 रूपये समझौता
राशि वसूल किया गया है।
जिले वर्ष 2019-20 एवं 2020-21(30 नवम्बर 2020 तक) मे खनिज रेत के अवैध
उत्खनन के 14 प्रकरण दर्ज कर 29, 28,500 रूपये, अवैध परिवहन के 305 प्रकरण
दर्ज कर 1,83,97,088 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
जिले में खनिज रत के अवैध उत्खनन के 5 प्रकरण दर्ज कर 1,02,999 रूपये अवैध
परिवहन के 193 प्रकरण दर्ज कर 13,43,008 रूपये समझौता राशि वसूल किया गया
है।
में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा
सख्त कार्यवाही करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 (30 नवम्बर 2020
तक) मंे खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 155 प्रकरण दर्ज कर 81 लाख 35 हजार
378 रूपये, अवैध परिवहन के 6418 प्रकरण दर्ज कर 7 करोड़ 25 लाख 06 हजार 698
रूपये समझौता राशि वसूल किया गया है।
नवम्बर 2020 तक कुल 329 रेत खदानों हेतु एनआईटी जारी किया जाकर समस्त कुल
329 निविदायें खोली जा चुकी है। जिसमें से कुल 317 रेत खदानों मंे आशय पत्र
जारी किया जाकर कुल 254 रेत खदानों में पर्यावरण सम्मति प्राप्त किया गया
है। 244 खदानों में अनुबंध निष्पादन किया जाकर रेत खदान संचालित की जा रही
है।