स्थानीय post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Saturday ,July 23,2022

News Bhatapara :: नदी में कूदने वाले बालक का नहीं चल पाया कोई सुराग:

post

इस खबर को खबरीलाल ने कल प्रमुखता से उठाते हुए सीएम कार्यालय और सीएम साहब को ट्वीट करते हुए विभिन्न सोशल मीडियम में इस बाबत सूचना दी गई थी जिससे गोताखोर नदी में उतरकर गहन तलाशी चलाकर बच्चे का पता लगा सके।

सीबीएसई12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही शुक्रवार की दोपहर फेल होने पर एक छात्र ने सेमरिया घाट पर शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। शनिवार दोपहर तक भी उस छात्र का पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया के पास शिवनाथ नदी पुल से कल एक छात्र अपने मोटर साइकिल से उतर कर पुल के ऊपर से बहती नदी में छलांग लगा दिया था। इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविक एवं नगर सैनिकों के गोताखोरों की सहायता से उक्त बालक का रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया गया था। पर पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चला है। वहीं छात्र कुशल के परिजन चिंतित हैं।

लापता छात्र को ढूंढने राज्य आपदा मोचन की टीम अपने गोताखोरों की मदद से जुटी हुई है। टीम में ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस गोताखोर अब नदी की तलहटी में जाकर खोजबीन करेंगे। तलाशी अभियान को देखने के लिए हजारों की संख्या में आस पास के गांवों के लोग जुट गए हैं। जिन्हें नदी से दूर रखने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं।




इस खबर को खबरीलाल ने कल प्रमुखता से उठाते हुए सीएम कार्यालय और सीएम साहब को ट्वीट करते हुए विभिन्न सोशल मीडियम में इस बाबत सूचना दी गई थी जिससे गोताखोर नदी में उतरकर गहन तलाशी चलाकर बच्चे का पता लगा सके।

सीबीएसई12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही शुक्रवार की दोपहर फेल होने पर एक छात्र ने सेमरिया घाट पर शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। शनिवार दोपहर तक भी उस छात्र का पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया के पास शिवनाथ नदी पुल से कल एक छात्र अपने मोटर साइकिल से उतर कर पुल के ऊपर से बहती नदी में छलांग लगा दिया था। इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविक एवं नगर सैनिकों के गोताखोरों की सहायता से उक्त बालक का रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया गया था। पर पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चला है। वहीं छात्र कुशल के परिजन चिंतित हैं।

लापता छात्र को ढूंढने राज्य आपदा मोचन की टीम अपने गोताखोरों की मदद से जुटी हुई है। टीम में ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस गोताखोर अब नदी की तलहटी में जाकर खोजबीन करेंगे। तलाशी अभियान को देखने के लिए हजारों की संख्या में आस पास के गांवों के लोग जुट गए हैं। जिन्हें नदी से दूर रखने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं।




...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...