द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 के अलावा बॉलीवुड को एक भी ऐसी फिल्म
नहीं मिली है जो कलेक्शन के सूखे को तर कर दे और जिसे देखने के बाद उस लेवल
का हंगामा मचे जो बाहुबली, आरआरआर और केजीएफ को लेकर मचा था. रणबीर कपूर
की शमशेरा से काफी उम्मीदें लेकिन इस फिल्म का टिकट खिड़की पर जो हाल हुआ
वो सबके सामने है. ऐसे में कुछ और फिल्में हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी और
इन्हीं फिल्मों पर बॉलीवुड की उम्मीद टिकी हुई है.
Laal
Singh Chaddha: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही
है. इस फिल्म पर लंबे वक्त से काम चल रहा है. बड़े बजट के साथ-साथ इस
फिल्म के लिए आमिर खान ने खून पसीना एक कर दिया है. काफी समय से इस फिल्म
की शूटिंग चल रही थी और उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल
करेगी.
Adipurush:
इस फिल्म का ऐलान बीते साल ही किया गया था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो
चुकी है. साउथ के स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन इस फिल्म मे लीड
रोल प्ले करेंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ है
जिसमें सैफ रावण का किरदार प्ले करेंगे. वहीं प्रभास राम तो कृति बनेंगी
सीता. प्राचीन रामायण को आधुनिक अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा.
Ram
Setu: इसी साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की राम सेतू भी
काफी चर्चा में है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ
जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म की शूटिंग
पूरी हो चुकी है.
Brahmastra:
9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है ब्रह्मास्त्र जिसका ट्रेलर भी रिलीज कर
दिया गया है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसके चर्चे इसकी शूटिंग के दौरान से ही
खूब हो रहे है. इस फिल्म के पूरे होने का इंतजार दर्शक भी काफी समय से कर
रहे हैं और अब ये इंतजार पूरा होने वाला है. बस डेढ़ महीने बाद ही फिल्म
रीज होने जा रही है.
4 साल तक पर्दे से दूरी बनाने के बाद अब शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी
करने जा रहे हैं. अगले साल के पहले ही महीने में उनकी फिल्म पठान रिलीज
होने जा रही है जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म के बजट का
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए शाहरुख खान 100 करोड़ फीस
ली है.
द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 के अलावा बॉलीवुड को एक भी ऐसी फिल्म
नहीं मिली है जो कलेक्शन के सूखे को तर कर दे और जिसे देखने के बाद उस लेवल
का हंगामा मचे जो बाहुबली, आरआरआर और केजीएफ को लेकर मचा था. रणबीर कपूर
की शमशेरा से काफी उम्मीदें लेकिन इस फिल्म का टिकट खिड़की पर जो हाल हुआ
वो सबके सामने है. ऐसे में कुछ और फिल्में हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी और
इन्हीं फिल्मों पर बॉलीवुड की उम्मीद टिकी हुई है.
Laal
Singh Chaddha: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही
है. इस फिल्म पर लंबे वक्त से काम चल रहा है. बड़े बजट के साथ-साथ इस
फिल्म के लिए आमिर खान ने खून पसीना एक कर दिया है. काफी समय से इस फिल्म
की शूटिंग चल रही थी और उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल
करेगी.
Adipurush:
इस फिल्म का ऐलान बीते साल ही किया गया था और अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो
चुकी है. साउथ के स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन इस फिल्म मे लीड
रोल प्ले करेंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ है
जिसमें सैफ रावण का किरदार प्ले करेंगे. वहीं प्रभास राम तो कृति बनेंगी
सीता. प्राचीन रामायण को आधुनिक अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा.
Ram
Setu: इसी साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की राम सेतू भी
काफी चर्चा में है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ
जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म की शूटिंग
पूरी हो चुकी है.
Brahmastra:
9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है ब्रह्मास्त्र जिसका ट्रेलर भी रिलीज कर
दिया गया है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसके चर्चे इसकी शूटिंग के दौरान से ही
खूब हो रहे है. इस फिल्म के पूरे होने का इंतजार दर्शक भी काफी समय से कर
रहे हैं और अब ये इंतजार पूरा होने वाला है. बस डेढ़ महीने बाद ही फिल्म
रीज होने जा रही है.
4 साल तक पर्दे से दूरी बनाने के बाद अब शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी
करने जा रहे हैं. अगले साल के पहले ही महीने में उनकी फिल्म पठान रिलीज
होने जा रही है जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म के बजट का
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए शाहरुख खान 100 करोड़ फीस
ली है.