आम आदमी को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है। दिल्ली और एनसीआर में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है।:

post

नई दिल्ली-   दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है। दिल्ली
की सबसे प्रमुख गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है।

Piped cooking gas prices hiked: आम आदमी को झटका, रसोई गैस की कीमत में इतने रुपये की बढ़ोतरी

दिल्ली-एनसीआर
वालों को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है। दिल्ली की सबसे प्रमुख गैस
कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और
एनसीआर में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है। IGL ने ट्विटर के जरिए
इसकी जानकारी दी है। 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इनपुट लागत
में वृद्धि कारण रेट बढ़ाए गए हैं। आईजीएल ने ट्वीट में कहा, "इनपुट गैस
लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए दिल्ली में घरेलू
पीएनजी की कीमत को संशोधित कर 50.59 रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा है।"

क्या कहा IGL ने?

IGL ने बताया कि वह दिल्ली और आसपास के शहरों जैसे कि नोएडा, गाजियाबाद,
गुरुग्राम समेत में पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली खाना पकाने की गैस
की कीमत दिल्ली में 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। बता दें कि
पिछले दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 26 जुलाई
को ₹2.1 प्रति एससीएम द्वारा संशोधित किया गया था।

कितनी होगी कीमत?

IGL के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद अब से दिल्ली में पीएनजी की कीमत 50.59
रुपये प्रति यूनिट होगी। नोएडा- ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.46रुपये
प्रति यूनिट होगी। जबकि गुरुग्राम में लोगों को 48.79रुपये प्रति एससीएम
देना होगा।

एक अन्य ट्वीट में  आईजीएल ने अन्य शहरों में भी पीएनजी की कीमत
में वृद्धि की घोषणा की। आईजीएल के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर
में भी घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 53.10/- रुपये
प्रति एससीएम किया जा रहा है।

मुबंई में भी बढ़े दाम

मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमत में ₹6 प्रति
किलोग्राम और पीएनजी की ₹4 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की। एमजीएल ने एक बयान
में कहा, "इनपुट गैस लागत में बढ़ोतरी के कारण हमने लागत वसूल करने का
निर्णय लिया है। इसके अनुसार,  हमने सीएनजी की रिटेल कीमत ₹ 86 प्रति
किलोग्राम तक बढ़ा दी है और घरेलू पीएनजी को ₹ 4 से बढ़ाकर ₹ 52.50 कर दिया
है।" हालांकि, आईजीएल ने सीएनजी की कीमत में वृद्धि नहीं की है और इसकी
कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम है।


नई दिल्ली-   दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है। दिल्ली
की सबसे प्रमुख गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है।

Piped cooking gas prices hiked: आम आदमी को झटका, रसोई गैस की कीमत में इतने रुपये की बढ़ोतरी

दिल्ली-एनसीआर
वालों को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है। दिल्ली की सबसे प्रमुख गैस
कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और
एनसीआर में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है। IGL ने ट्विटर के जरिए
इसकी जानकारी दी है। 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इनपुट लागत
में वृद्धि कारण रेट बढ़ाए गए हैं। आईजीएल ने ट्वीट में कहा, "इनपुट गैस
लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए दिल्ली में घरेलू
पीएनजी की कीमत को संशोधित कर 50.59 रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा है।"

क्या कहा IGL ने?

IGL ने बताया कि वह दिल्ली और आसपास के शहरों जैसे कि नोएडा, गाजियाबाद,
गुरुग्राम समेत में पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली खाना पकाने की गैस
की कीमत दिल्ली में 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। बता दें कि
पिछले दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 26 जुलाई
को ₹2.1 प्रति एससीएम द्वारा संशोधित किया गया था।

कितनी होगी कीमत?

IGL के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद अब से दिल्ली में पीएनजी की कीमत 50.59
रुपये प्रति यूनिट होगी। नोएडा- ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.46रुपये
प्रति यूनिट होगी। जबकि गुरुग्राम में लोगों को 48.79रुपये प्रति एससीएम
देना होगा।

एक अन्य ट्वीट में  आईजीएल ने अन्य शहरों में भी पीएनजी की कीमत
में वृद्धि की घोषणा की। आईजीएल के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर
में भी घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 53.10/- रुपये
प्रति एससीएम किया जा रहा है।

मुबंई में भी बढ़े दाम

मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमत में ₹6 प्रति
किलोग्राम और पीएनजी की ₹4 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की। एमजीएल ने एक बयान
में कहा, "इनपुट गैस लागत में बढ़ोतरी के कारण हमने लागत वसूल करने का
निर्णय लिया है। इसके अनुसार,  हमने सीएनजी की रिटेल कीमत ₹ 86 प्रति
किलोग्राम तक बढ़ा दी है और घरेलू पीएनजी को ₹ 4 से बढ़ाकर ₹ 52.50 कर दिया
है।" हालांकि, आईजीएल ने सीएनजी की कीमत में वृद्धि नहीं की है और इसकी
कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम है।


...
...
...
...
...
...
...
...