Coimbatore की यात्रा पर निकल रहे हैं तो ईशा फाउंडेशन में रुक सकते हैं.
Travelling : अगर
आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए भारत की कई ऐसी जगहें हैं जहां
पर खाना रहना सब कुछ मुफ्त मिल सकता है. मतलब कम खर्च में यात्रा का आनंद
उठाया जा सकता है. हां, सुनकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यह सच
है. तो चलिए जानते हैं उन स्थानों के बारे में जहां की ट्रिप प्लान (free
trip) करते हुए बजट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दो सबसे
जरूरी चीजें आपको मिल ही रही हैं फ्री में वो है खाना और रहना. बजट बिगड़ने
के चलते घूमने से हमेशा मन मार लेने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
चलिए जानते हैं कौनसे हैं ये टिप्स.
ये हैं 4 जगहें |
मणिकरण साहिब गुरद्वारा
हिमाचल
प्रदेश निकल रहे हैं घूमने तो आप मणिकरण साहिब
गुरुद्वारा में जाकर रुक सकते हैं. यहां पर ना
सिर्फ आपको खाना रहना बल्कि पार्किंग की भी सुविधा मुफ्त में मिलेगी. अगर
आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको पार्किंग की टेंशन लेनी की जरूरत नहीं
है.
आनंद आश्रम
केरल की यात्रा पर निकल
रहे हैं तो आपको हरियाली के बीच स्थित यह आनंद आश्रम रुकने
के लिए बेस्ट है. यहां पर आपको 3 समय खाना मिलेगा. हालांकि यह भोजन कम तेल
मसालों से तैयार किए जाते हैं जो आपके सेहत को खराब होने से बचाए रखेगा.
गीता भवन
ऋषिकेश
घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो गीता भवन में जाकर रुक
सकते हैं. यह आश्रम 1000 कमरों का है. यहां पर सत्संग और योग का भी सेशन
कराया जाता है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित है. यहां से आप प्राकृतिक
खूबसूरती का भी आनंद उठा सकते हैं.
ईशा फाउंडेशन
यह
फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर है. यहां पर भगवान शिव
की एक खूबसूरत स्टैच्यू भी है. यहां पर आ अपनी स्वेच्छा से दान कर सकते
हैं. ईशा फाउंडेशन सामाजिक कार्यों की दिशा में काम करती
है.
Coimbatore की यात्रा पर निकल रहे हैं तो ईशा फाउंडेशन में रुक सकते हैं.
Travelling : अगर
आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए भारत की कई ऐसी जगहें हैं जहां
पर खाना रहना सब कुछ मुफ्त मिल सकता है. मतलब कम खर्च में यात्रा का आनंद
उठाया जा सकता है. हां, सुनकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यह सच
है. तो चलिए जानते हैं उन स्थानों के बारे में जहां की ट्रिप प्लान (free
trip) करते हुए बजट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दो सबसे
जरूरी चीजें आपको मिल ही रही हैं फ्री में वो है खाना और रहना. बजट बिगड़ने
के चलते घूमने से हमेशा मन मार लेने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
चलिए जानते हैं कौनसे हैं ये टिप्स.
ये हैं 4 जगहें |
मणिकरण साहिब गुरद्वारा
हिमाचल
प्रदेश निकल रहे हैं घूमने तो आप मणिकरण साहिब
गुरुद्वारा में जाकर रुक सकते हैं. यहां पर ना
सिर्फ आपको खाना रहना बल्कि पार्किंग की भी सुविधा मुफ्त में मिलेगी. अगर
आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको पार्किंग की टेंशन लेनी की जरूरत नहीं
है.
आनंद आश्रम
केरल की यात्रा पर निकल
रहे हैं तो आपको हरियाली के बीच स्थित यह आनंद आश्रम रुकने
के लिए बेस्ट है. यहां पर आपको 3 समय खाना मिलेगा. हालांकि यह भोजन कम तेल
मसालों से तैयार किए जाते हैं जो आपके सेहत को खराब होने से बचाए रखेगा.
गीता भवन
ऋषिकेश
घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो गीता भवन में जाकर रुक
सकते हैं. यह आश्रम 1000 कमरों का है. यहां पर सत्संग और योग का भी सेशन
कराया जाता है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित है. यहां से आप प्राकृतिक
खूबसूरती का भी आनंद उठा सकते हैं.
ईशा फाउंडेशन
यह
फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर है. यहां पर भगवान शिव
की एक खूबसूरत स्टैच्यू भी है. यहां पर आ अपनी स्वेच्छा से दान कर सकते
हैं. ईशा फाउंडेशन सामाजिक कार्यों की दिशा में काम करती
है.