News Raipur Crime (Civil Line PS) :: घर मे आग लगाने के प्रयास के तीनों आरोपी गिरफ्तार:

post

1. शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर घर को आग लगाने का प्रयास करने वाले आरोपियान गिरफ्तार। 

2. एक सप्ताह पूर्व हुए आपसी विवाद के कारण सबक सिखाने दिये थे घटना को अंजाम। 

3. आरोपी अंकुश सिंह राजपुत ने आपराधिक षडयंत्र कर अपने छोटे भाई एवं दोस्त के माध्यम से घटना को दिया अंजाम। 

4. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन किया गया है जप्त।  

5. थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही। 

6. आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 506/22 धारा 436,34 भादवि. के तहत पंजीबद्ध है अपराध। गिरफ्तार आरोपी- 01- अमन सिंह पिता दिलीप कुमार उम्र 24 साल पता सन्यासी पारा, खमतराई रायपुर। 02- ए. रामकुमार पिता ऐ. अप्पा राव उम्र 24 साल पता सेक्टर 3, झण्डा चौक, खमतराई रायपुर। 03- युवराज सिंह पिता हरिशंकर सिंह उम्र 23 साल पता जागृति नगर, उरकुरा, खमतराई रायपुर।


1. शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर घर को आग लगाने का प्रयास करने वाले आरोपियान गिरफ्तार। 

2. एक सप्ताह पूर्व हुए आपसी विवाद के कारण सबक सिखाने दिये थे घटना को अंजाम। 

3. आरोपी अंकुश सिंह राजपुत ने आपराधिक षडयंत्र कर अपने छोटे भाई एवं दोस्त के माध्यम से घटना को दिया अंजाम। 

4. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन किया गया है जप्त।  

5. थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही। 

6. आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 506/22 धारा 436,34 भादवि. के तहत पंजीबद्ध है अपराध। गिरफ्तार आरोपी- 01- अमन सिंह पिता दिलीप कुमार उम्र 24 साल पता सन्यासी पारा, खमतराई रायपुर। 02- ए. रामकुमार पिता ऐ. अप्पा राव उम्र 24 साल पता सेक्टर 3, झण्डा चौक, खमतराई रायपुर। 03- युवराज सिंह पिता हरिशंकर सिंह उम्र 23 साल पता जागृति नगर, उरकुरा, खमतराई रायपुर।


...
...
...
...
...
...
...
...