मेकअप से करें परहेज-
फेशियल करवाने के बाद आपकी स्किन अंदर तक साफ हो जाती है और त्वचा के पोर्स
खुल जाते हैं। ऐसे में फेशियल के तुरंत बाद मेकअप करने से उनमें मौजूद
केमिकल स्किन के अंदर चले जाते हैं और कई स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बनते
हैं।
साबुन न करें यूज-
फेशियल करवाने के तुंरत बाद चेहरे और गर्दन पर साबुन न लगाएं। इसकी जगह
चेहरे को आप गुलाबजल से साफ करें। साबुन के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक नहीं
आती।
थ्रेडिंग से होगा नुकसान-
आपको अपनी थ्रेडिंग या अपर-लिप हमेशा फेशियल से पहले करवाने चाहिए। फेशियल
के तुरंत बाद इन्हें करवाने से आपके चेहरे की स्किन को नुकसान हो सकता है।
फेशियल के बाद चेहरे की स्किन अधिक संवेदनशील होने से इस पर दाने पड़ सकते
हैं।
धूप से बचें-
हमेशा अपना फेशियल घर के पास वाले पार्लर में ही करवाएं। पार्लर दूर होने
पर आपको वापस घर लौटते समय धूल और धूप का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी
वजह से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचेगा। दरअसल करवाने के बाद त्वचा के रोम
छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा पहले से ज्यादा क्लीन हो जाती है। जिससे सूर्य
की किरणें त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती हैं। फेशियल के बाद कुछ
दिनों तक धूप में जाने से परहेज करें।