चोर ने खोल दी हुंडई क्रेटा की सेफ्टी की पोल, कर दिया ऐसा कारनामा:

post

SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की डिमांड सबसे ज्यादा है। पिछले कई
महीनों से ये SUV सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर-1 कार है। हालांकि, इस कार
से जुड़ा एक ऐसा वाक्या सामना आया है जो इसकी सेफ्टी पर सवाल खड़े कर रहा
है। दरअसल, न्यू क्रेटा का विंडो ग्लास तोड़कर किसी ने टचस्क्रीन
इन्फोटेनमेंट सिस्टम चुरा लिया। कार की फोटो देखने के बाद पता चलता है कि
चोर ने कितनी आसानी से इसका टचस्क्रीन सिस्टम चुरा लिया। क्रेटा में ADAS
फीचर्स को छोड़कर लगभग सभी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। बता दें कि क्रेटा को
ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, कंपनी की सबसे
लग्जरी और महंगी SUV टक्सन को लेटिन NCAP ने जीरो सेफ्टी रेटिंग दी है।

चोरी के लिए खोल दिया सेंटर कंसोल

क्रेटा के जिस वैरिएंट से इन्फोटेनमेंट सिस्टम की चोरी हुई है वो SX या SX
(O) ऑटोमैटिक हो सकता है। इस वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट
सिस्टम दिया है। चोरों ने इस कार की विंडो को तोड़कर टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम को चुरा लिया। हालांकि, इसका 7-इंच डिजिटल ड्राइवर
डिस्प्ले बरकरार है। इंफोटेनमेंट सिस्टम तक पहुंचने के लिए चोरों ने AC
वेंट्स के साथ सेंटर कंसोल खोल दिया। 2022 क्रेटा का इंफोटेनमेंट एक स्लीक
यूजर इंटरफेस के साथ आता है। जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट
करता है।

जल्द लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

>> क्रेटा फेसलिफ्ट को नए डिजाइन के साथ
लाया जा रहा है। जिसमें ग्रिल में इंटिग्रेटेड डीआरएल, ऑल ब्लैक और
ब्लैक/ब्राउन जैसे दो नए कलर टोन ऑप्शन और नई 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल के
साथ हुंडई की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन मिलेगी। इसमें 10.25-इंच का
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ के साथ बोस का साउंड
सिस्टम और ऑल-ब्लैक थीम का केबिन देखने को मिलता है। नई क्रेटा में अपडेटेड
ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा देखने को मिल सकता
है।

>> इसमें पहले की तरह ही 1.5 लीटर वाला
नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर वाला टर्बो डीजल इंजन और 1.4
लीटर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर विकल्प दिया जा सकता है। इसका डीजल इंजन
114bhp की पॉवर के साथ 250Nm की पीक टार्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर
पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर और 142Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम
है । इसका 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 42Nm की पीक
टार्क जनरेट कर सकता है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत

क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा
होगा। क्रेटा की मौजूदा शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए से लेकर
18.18 लाख रुपए तक है। इसके कुल 27 वैरिएंट आते हैं।


SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की डिमांड सबसे ज्यादा है। पिछले कई
महीनों से ये SUV सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर-1 कार है। हालांकि, इस कार
से जुड़ा एक ऐसा वाक्या सामना आया है जो इसकी सेफ्टी पर सवाल खड़े कर रहा
है। दरअसल, न्यू क्रेटा का विंडो ग्लास तोड़कर किसी ने टचस्क्रीन
इन्फोटेनमेंट सिस्टम चुरा लिया। कार की फोटो देखने के बाद पता चलता है कि
चोर ने कितनी आसानी से इसका टचस्क्रीन सिस्टम चुरा लिया। क्रेटा में ADAS
फीचर्स को छोड़कर लगभग सभी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। बता दें कि क्रेटा को
ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, कंपनी की सबसे
लग्जरी और महंगी SUV टक्सन को लेटिन NCAP ने जीरो सेफ्टी रेटिंग दी है।

चोरी के लिए खोल दिया सेंटर कंसोल

क्रेटा के जिस वैरिएंट से इन्फोटेनमेंट सिस्टम की चोरी हुई है वो SX या SX
(O) ऑटोमैटिक हो सकता है। इस वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट
सिस्टम दिया है। चोरों ने इस कार की विंडो को तोड़कर टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम को चुरा लिया। हालांकि, इसका 7-इंच डिजिटल ड्राइवर
डिस्प्ले बरकरार है। इंफोटेनमेंट सिस्टम तक पहुंचने के लिए चोरों ने AC
वेंट्स के साथ सेंटर कंसोल खोल दिया। 2022 क्रेटा का इंफोटेनमेंट एक स्लीक
यूजर इंटरफेस के साथ आता है। जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट
करता है।

जल्द लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

>> क्रेटा फेसलिफ्ट को नए डिजाइन के साथ
लाया जा रहा है। जिसमें ग्रिल में इंटिग्रेटेड डीआरएल, ऑल ब्लैक और
ब्लैक/ब्राउन जैसे दो नए कलर टोन ऑप्शन और नई 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल के
साथ हुंडई की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन मिलेगी। इसमें 10.25-इंच का
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ के साथ बोस का साउंड
सिस्टम और ऑल-ब्लैक थीम का केबिन देखने को मिलता है। नई क्रेटा में अपडेटेड
ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा देखने को मिल सकता
है।

>> इसमें पहले की तरह ही 1.5 लीटर वाला
नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर वाला टर्बो डीजल इंजन और 1.4
लीटर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर विकल्प दिया जा सकता है। इसका डीजल इंजन
114bhp की पॉवर के साथ 250Nm की पीक टार्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर
पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर और 142Nm की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम
है । इसका 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 42Nm की पीक
टार्क जनरेट कर सकता है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत

क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा
होगा। क्रेटा की मौजूदा शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए से लेकर
18.18 लाख रुपए तक है। इसके कुल 27 वैरिएंट आते हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...