गाजियाबाद.
मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके के व्यस्त तुराब नगर मार्केट का
है, जहां कल करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी की बजाय अपनी किसी महिला मित्र
को शॉपिंग करा रहे थे।
इत्तेफाक
से जनाब की पत्नी भी उसी बाजार में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं। पतिदेव को
उन्होंने रंगे हाथों गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराते पकड़ लिया। फिर पत्नी ने
अपने परिजनों को बुलाकर पति और उसकी प्रेमिका को भरे बाजार में धो डाला.
मामले में शिकायतकर्ता पत्नी प्रीति ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी
और उनका आपस में विवाद है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है पुलिस द्वारा
पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही
की जा रही है.
गाजियाबाद.
मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके के व्यस्त तुराब नगर मार्केट का
है, जहां कल करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी की बजाय अपनी किसी महिला मित्र
को शॉपिंग करा रहे थे।
इत्तेफाक
से जनाब की पत्नी भी उसी बाजार में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं। पतिदेव को
उन्होंने रंगे हाथों गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराते पकड़ लिया। फिर पत्नी ने
अपने परिजनों को बुलाकर पति और उसकी प्रेमिका को भरे बाजार में धो डाला.
मामले में शिकायतकर्ता पत्नी प्रीति ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी
और उनका आपस में विवाद है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है पुलिस द्वारा
पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही
की जा रही है.